NTA announces new dates for exams: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने शुक्रवार 28 जून की रात निरस्त की गई तीन परीक्षाओं की नई तारीख़ घोषित कर दी है। जिसमें UGC-NET, CSIR-NET और NCET की परीक्षाएं शामिल हैं, जो 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच आयोजित होंगी। ये तीनों परीक्षाओं का आयोजन पहले जून में होना था, लेकिन अलग-अलग वजहों से इन्हे निरस्त कर दिया गया था।
NTA द्वारा घोषित की गई नई तारीखों के मुताबिक NCET का एग्जाम 10 जुलाई को होगा। जबकि UGC NET 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच और CSIR-UGC NET परीक्षा 25 से 27 जुलाई के बीच होगी। इस बार NTA ने परीक्षा का मोड भी ऑनलाइन रखा है। जबकि निरस्त होने से पहले NTA ने UGC-NET परीक्षा पेन और पेपर मोड पर कराई थी। वहीं AIAPGET (ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम) तय तारीख यानी 6 जुलाई को होगा।
NTA ने सुधार के लिए सुझाव मांगे
NTA announces new dates: बतादें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET UG 2024 एग्जाम को लेकर आरोपों से घिरी है। ऐसे में NTA ने एग्जाम प्रोसेस में सुधार के लिए बनी हाई लेवल कमेटी बनाई है, जिसने 27 जून से 7 जुलाई के बीच स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से सुझाव मांगे हैं। इसके अलावा टीचर्स और इंस्टीट्यूट्स भी सुझाव दे सकते हैं। NTA की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा मंत्रालय ने ISRO के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में 22 जून को कमेटी का गठन किया था।