NSUI’s protest at TRS College Rewa: रीवा शहर के टीआरएस कॉलेज में एनएसयूआई छात्रों ने आज एक बार फिर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई छात्रों ने टीआरएस कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था बनाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
बतादें कि पिछले दो वर्षों से लगातार कॉलेज के छात्र सहित छात्र संगठन पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने भीषण गर्मी में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, क्लास रूम के बंद पड़े पंखों को चालू कराने और कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट के बाहर वाटर कूलर लगाने और नियमित क्लास लगाने की भी मांग की है। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय के बॉटनी विभाग की एक महिला प्रोफेसर के द्वारा छात्रों से अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। छात्र संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।