NSUI students reached Collectorate with bowl in Rewa: जनता को भिखारी शब्द से संबोधित करने वाले मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में एनएसयूआई छात्र संगठन के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी छह सूत्री मांग को लेकर अधिकारियों के सामने कटोरा फैलाया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई ने कहा कि उनकी छह सूत्रीय मांगे हैं, जिसमें छात्रों की रुकी हुई स्कॉलरशिप, युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार, रीवा में एक और कन्या महाविद्यालय सहित रीवा जिले में एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर में हुए पेपर लीक मामले के आरोपियों को सजा दिलाना, वहीं महाविद्यालय में नए कोर्स संचालित करने और अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में पेय जल सहित अन्य व्यवस्था करने की मांग की गई है।
छात्र संगठन के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री जनता को भिखारी कहते हैं इसलिए आज हम कटोरा लेकर भीख मांगकर अपनी मांगे पूरी करने आए हैं। आज हालत यह है कि छात्र और युवा कटोरा लेकर भीख मांगने की स्थिति में आ गया है और सरकार के मंत्री उनका मजाक उड़ा रहे हैं। बतादें कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर यह ज्ञापन सौंपा गया है।