NSUI protested in PMShri Model Science College Rewa: रीवा में पीएमश्री एक्सीलेंस मॉडल साइंस कॉलेज में आज एनएसआई छात्र संगठन ने कॉलेज के छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि पीएमश्री कॉलेज में छात्रों से जबरन बस किराय के नाम पर फीस वसूली की जा रही है, जबकि छात्र बस का उपयोग ही नहीं करते हैं। इसके अलावा जिस सब्जेक्ट की क्लॉस ही नहीं लगाई गई, उसमें छात्रों को रिजल्ट के दौरान शून्य अंक दिया गया। छात्रों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में शामिल एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि मॉडल साइंस कॉलेज के छात्रों की समस्याओं को लोकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष का आरोप है कि पीएमश्री घोषित मॉडल साइंस कॉलेज में छात्रों से बस किराए के नाम पर जबरन फीस की वसूली की जा रही है, जबकि छात्र कॉलेज जाने और आने में बस का उपयोग ही नहीं करते हैं। इसके अलावा इंटर्नशिप फील्ड प्रोजेक्ट के घोषित रिजल्ट में छात्रों को शून्य नंबर दिया गया है। जबकि कॉलेज में इंटर्नशिप फील्ड प्रोजेक्ट की क्लास ही नहीं लगाई गई। ऐसे में विश्वविद्यालय के मूल्यांकन विभाग की लापरवाही से छात्रों को शून्य अंक देकर फेल कर दिया गया।