NSDL IPO Listing Price: डिपॉजिटरी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी NSDL के स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए. जी हां BSE में यह स्टॉक 10℅ के लिस्टिंग गेन के साथ 880 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.
स्टॉक की क्या रही चाल?
गौरतलब है कि, NSDL का 2 रुपये अंकित मूल्य वाला एक स्टॉक IPO के जरिए 800 रुपये में मिला था. यह आज यानी बुधवार को सुबह 10 बजे BSE में 880 रुपये में लिस्ट हुआ. जो की इसका निचला स्तर था. मतलब कि निवेशकों को 10℅ का लिस्टिंग गेन मिला है. साथ ही कारोबार के दौरान यह ऊपर की ओर में ₹920 तक चला गया.
41 टाइम्स मिला था अभिदान
NSDL IPO का इश्यू साइज 4,011.60 करोड़ रुपये था. इस पर निवेशकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था. साथ ही इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.76 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 103.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 34.98 गुना ज्यादा बोली लगाई.
ग्रे मार्केट में लिस्टिंग से पहले क्या था भाव
आपको बताएं NSDL IPO को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिखा. जी हां लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 125 रुपये दिखा. मतलब कि 15.42 फीसदी का प्रीमियम.
कब खुला था IPO
NSDL के IPO निवेशकों के लिए 30 जुलाई से एक अगस्त तक खुला था. कंपनी ने इस आईपीओ के तहत एक शेयर के लिए 760 से 800 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था. इसका मतलब है कि इश्यू से जो पैसा आया, वह कंपनी के पास नहीं जाएगा बल्कि उन प्रोमोटर्स की जेब में जाएगा जो इस इश्यू के जरिए एनएसडीएल में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
आगे की रणनीति
अब सबसे खास बात आती है की आगे आने वाले समय में इस पर क्या सुझाव हैं और मार्केट के जानकारों का क्या कहना है तो आपको बता दें बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस स्टॉक को खरीदा जा सकता है लेकिन लंबे समय की प्लान के साथ अभी लेने की जरूरत नहीं है. अगर लेना ही चाहते हैं तो कम से कम प्राइस बैंड में लें ताकि मुनाफा मिल सके.