INS Surat | पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने किया मिसाइल परीक्षण

Missile test by INS Surat News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने अरब सागर में आईएनएस सूरत से सफल मिसाइल टेस्टिंग की है। इस टेस्टिंग में सतह से समुद्र में हमला करने का सफल परीक्षण किया गया। बता दें कुछ समय पहले पाकिस्तान ने भी अरब सागर के तट पर मिसाइल टेस्टिंग करने का फैसला किया था। भारत ने उससे पूर्व ही नहले पर दहला मारते हुए अपना सफल मिसाइल परीक्षण कर लिया।

INS Surat Destroyer

भारत ने की सफल मिसाइल टेस्टिंग | INS Surat

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद, भारत ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे के लगभग एक सफल मिसाइल परीक्षण किया है। यह परीक्षण अरब सागर में डिस्ट्रायर INS सूरत से किया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करके दी है।

बढ़ जाएगी भारतीय नौसेना की ताकत | INS Surat destroyer

स्वदेश निर्मित भारतीय युद्धपोत आइएनएस सूरत से हुए इस मिसाइल परीक्षण के बाद भारत की नौसेना की ताकत बढ़ जाएगी। बता दें आईएनएस सूरत विध्वंसक श्रेणी का युद्धपोत है, जो पूरी तरह ही भारत में निर्मित्र किया गया। 2022 में इसने कार्य करना प्रारंभ किया था।

पाकिस्तान भी कर रहा मिसाइल परीक्षण की तैयारी

कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले और इस मिसाइल परीक्षण के बाद पाकिस्तान में डर का महौल है। इसीलिए पाकिस्तान ने कराची एयरबेस से अपने 18 फाइटर जेट भारत से लगी सीमा पर तैनात किए हैं।

पाकिस्तान भी अरब सागर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहा है। बाकायदा इसके लिए वहाँ नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षण 24-25 अप्रैल को होना है। उससे पहले ही भारत ने नहला पर दहला मारते हुए अपना मिसाइल परीक्षण कर लिया। हालांकि पाकिस्तान के कदमों पर भारत की नजर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *