NPS Vatsalya Yojana: यदि आप भी अपने बच्चों के लिए एक ऐसी निवेश योजना प्लान करना चाहते हैं जिससे बच्चा कम आयु में ही करोड़पति बन जाए तो NPS वात्सल्य योजना (bachon ke liye nivesh yojana) आपके लिए एक फायदेमंद योजना सिद्ध हो सकती है। NPS वात्सल्य योजना एक सरकारी योजना है जो बच्चे के साथ-साथ अभिभावक के रिटायरमेंट फंड और पेंशन का इंतजाम कर सकती है। यह योजना माता-पिता बच्चों के नाम से खोल सकते हैं और उसके नाम पर निवेश आरंभ कर सकते हैं।

एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है?(kya hai Nps vatsalya yojana)
NPS वात्सल्य योजना एक ऐसी निवेश योजना है जिसमें ₹1000 के शुरुआती निवेश से बच्चों के नाम पर पेंशन अकाउंट (pension account for kids)खोला जा सकता है। इस पेंशन अकाउंट की देखरेख माता-पिता द्वारा की जाती है जब तक बच्चा 18 साल का ना हो जाए। 18 साल का होने के बाद बच्चा इस अकाउंट को खुद हैंडल कर सकता है और यह अकाउंट एक नॉर्मल पेंशन अकाउंट की तरह ही बन जाता है। इस अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि इस अकाउंट में मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। अर्थात मां-बाप बच्चों के नाम से यह अकाउंट खोलते हुए बच्चे के रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरुआत से ही कर सकते हैं।
इस योजना से कैसे बनेगा बच्चा करोड़पति(bachon ko banaye crorepati)
NPS वात्सल्य योजना में यदि आप अपने बच्चों का अकाउंट ओपन करते हैं और बच्चे के 18 साल के होने तक इसमें हर महीने ₹1000 का निवेश करते हैं तो बच्चे के 60 वर्ष के होते तक अकाउंट मे 7,20,000 जमा हो जाते हैं। इस योजना पर अधिकतम 10% का भी रिटर्न मिलता है तो बच्चे को कुल अमाउंट 3 करोड़ 77 लाख 61 हज़ार 894 का मिलता है। जिसका कॉरपस अमाउंट 3 करोड़ 84 लाख 81 हज़्ज़र 089 रुपए बनता है। अर्थात इस निवेश से 3-4करोड़ रुपए का कोर्पस फ़ंड और 3-4 करोड रुपए का ब्याज बच्चों को प्राप्त होता है।वहीं मैच्योरिटी पर यदि अभिभावक इस राशि का 40% अनन्युटी में निवेश करते हैं तो बच्चे को हर महीने रिटायरमेंट फंड के रूप में 2 करोड़ 30 लाख 79 हज़ार 109 रुपए मिलते हैं और हर महीने 1,00,208 रुपए ब्याज के रूप में प्राप्त होते हैं।
और पढ़ें: Gold Jewellery on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आया भारी उछाल
कुल मिलाकर वे सभी अभिभावक जो अपने बच्चों की भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए अभी से ही इस योजना में निवेश करते हैं और हर महीने केवल ₹1000 की राशि बच्चों के नाम से खाते में डिपॉजिट करते हैं तो वह बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर पाते हैं और 60 वर्ष के बाद उनका बच्चा घर बैठे ही करोड़पति तो बनता ही है साथ ही बच्चों को हर महीने ₹1,00,000 तक का ब्याज भी मिलता है।