Site icon SHABD SANCHI

अब Twitter में Like और Share करने के लिए भी पैसा देना होगा! एलन मस्क चाहते क्या हैं?

कंपनी ने ‘Not A Bot’ नाम से टेस्टिंग शुरू की है…ब्लू टिक लो न अगर X (Twitter) चलाना है तो पैसे तो देना होगा!

Micro blogging platform: X (ट्विटर) पर अब बेसिक फीचर्स के लिए भी पैसे मांग रहा हैं. एलन मस्क की कंपनी X पहले भी ब्लू ट्रिक के लिए पैसे लेने शुरू कर दिए थे.

अब कंपनी ने ‘Not A Bot’ नाम से टेस्टिंग शुरू की है. जिसके बाद X (ट्विटर) पर पोस्ट, लाइक और शेयर करने के लिए भी पैसे देने होंगे। इसके अलावा दूसरे अकाउंट को Quote करना और वेब वर्जन पर पोस्ट पर बुकमार्क करना भी मुफ्त नहीं होगा।

अपने ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने बताया है कि सूचनाओं, स्पैम में हेरफेर और बॉट को रोकने के लिए इस सेटिंग को शुरू किया गया है. Reuters की एक खबर के अनुसार फ़िलहाल इसे दो देशों में अब नए एकाउंट्स के लिए लागु किया गया है. हालांकि पुराने यूजर्स के एकाउंट्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान दिखेगा। वैसे यूजर्स जो पैसे नहीं देंगे उनको X सिर्फ पोस्ट- वीडियो देखने और फॉलो करने बस का विकल्प देगा।

Spam और Bot से निपटने के लिए बदलाव

इस नए टेस्टिंग को सबसे पहले New Zeeland और Philippines में शरू किया जा रहा है. जिसकी सलाना कीमत 1 डॉलर राखी गई है. अलग-अलग देशों में एक्सचेंज रेट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग राखी गई है. पिछले कई वर्षों से प्लेटफार्म स्पैम और Bot जैसी दिक्कतों का सामना कर रहा था. इसलिए ऐसी टेस्टिंग शुरू की गई है.

हाल के समय में ट्विटर के सब्सक्रिप्शन मॉडल ने कई चेंजेस किये हैं. इन कारणों से ट्विटर विवादों में भी रहा है. फ़िलहाल कंपनी अपने यूजर्स से प्रति महीने के हिसाब से पैसे लेती है. जिसके बदले कंपनी ब्लू ट्रिक और प्रीमियम फीचर्स देती है. वर्त्तमान समय में Andriod और iOS यूजर्स के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रूपए है. वहीं Web यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रूपए है. यूजर्स अगर सलाना प्लान चुनते हैं तो Andriod और iOS यूजर्स को इसके लिए 9,400 और वेब यूजर्स को 6,800 रुपये देने होते हैं. 

Exit mobile version