अब अखंड भारत की दिशा में होगा कार्य: CM डॉ. मोहन

MP CM

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल और विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 20 जनवरी को भोपाल के हेमू कालाणी स्टेडियम हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में पहुंचे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर 20 जनवरी शनिवार को हेमू कालाणी स्टेडियम में हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 11 हजार राम भक्त हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए कई जन्मों के बाद प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि ये शुभ घड़ी हमारे सामने आई है. इसके लिए बीते 500 सालों से कई पुश्तें खप गईं. आने वाली 22 जनवरी को सुशासन और रामराज का नया इतिहास बनेगा। नए दौर का नया भारत बनेगा।

विभाजन से राष्ट्र खंडित हो गया था

सीएम डॉ.मोहन ने कहा कि देश विभाजन से राष्ट्र खंडित हो गया था, अब फिर से अखंड भारत की दिशा में कार्य हो सकता है. ईश्वर ने चाहा तो देश में फिर पंजाब-सिंध और अफगानिस्तान भी शामिल होंगे। ननकाना साहिब हमारे यहां होगा। हनुमान चालीसा से भक्ति और शक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी को आधार बनाकर आज इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ प्रशंसनीय है. काल के प्रवाह में आरोह-अवरोह होता है. समय अनुकूल नहीं था तब आतताइयों ने गलत निगाह डाली थी. अयोध्या में सम्राट विक्रमादित्य बनवाए श्री राम मंदिर में फिर से प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. वर्ष 1992 से चल रहे संघर्ष के बाद शुभ घड़ी आई है.

भगवान श्री राम पूजनीय हैं

सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रामराज की स्थापना के लिए काम चल रहा है. हम सभी के लिए भगवान श्री राम पूजनीय हैं. अयोध्या में मंदिर का बनना अखंड भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है. भारतवासी आज समृद्धशाली अतीत को याद कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि हम सभी परम सौभाग्यशाली हैं. परमात्मा की कृपा से, कई जन्मों के पुण्य के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा की बहु प्रतीक्षित घड़ी आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *