RBI New ATM Rules | अब ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, RBI ने 2 रुपये बढ़ाए ट्रांज़ैक्शन चार्ज

RBI New ATM Withdrawal Rules News In Hindi: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिन शुक्रवार को एटीएम से पैसे निकालने की फीस को 2 रुपये बढ़ाने का एलान किया है, आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है 1 मई से ग्राहकों द्वारा पैसे निकालने की तय लिमिट से ज्यादा पैसे विड्रॉ करने पर लगने वाले शुल्क को 2 रुपये बढ़ाया जाएगा, आरबीआई ने यह फैसला एटीएम ऑपरेटर्स की रिक्वेस्ट के बाद यह फैसला किया गया है। आरबीआई और एनपीसीआई दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद एटीएम खाताधारकों पर स्वाभावीक तौर पर आर्थिक बोझ पड़ेगा।

एटीएम से कैश निकालने पर अब देने होंगे 23 रुपये

पहले लिमिट से ज्यादा कैश विड्रॉ करने पर 21रुपये चार्ज कटते थे, जो अब नए नियमानुसार 2 रुपये बढ़कर 23 हो गए हैं, इससे पहले ही कुछ दिन आरबीआई ने इंटरचेंज फीस भी बढ़ा दी थी, पहले इंटरचेंज फीस जहाँ 17 रुपये थी, अब उसे बढ़ाकर 19 कर दिया गया है।

ATM इंटरचेंज फीस क्या है

एटीएम इंटरचेंज फीस वह शुल्क है, जो एक बैंक यूजर द्वारा किसी दूसरे बैंक के एटीएम का प्रयोग पैसे निकालने के लिए किया जाता है, जिसके कारण बैंक खाताधारकों से एक निश्चित शुल्क वसूलते हैं, जो पहले 17 रुपये थी लेकिन आरबीआई के नए फैसले के बाद अब यह बढ़कर 19 रुपये हो जाएगी।

ATM से कितने फ्री ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं

एटीएम धारकों को बैंकों द्वारा हर महीने में एक फिक्स लिमिट में ही ट्रांज़ैक्शन की अनुमति होती है, ज्यादातर बैंक एक महीने में 5 बार फ्री ट्रांज़ैक्शन की अनुमति देते हैं, उसके ज्यादा ट्रांज़ैक्शन पर बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क खाते से काट लिया जाता है। लेकिन अब आरबीआई ने शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है।

बैलेंस चेक करने का चार्ज भी बढ़ा

ट्रांज़ैक्शन शुल्क ही नहीं, बल्कि नॉन ट्रांज़ैक्शन शुल्क भी बढ़ा है, आरबीआई के नए नियमानुसार अब एटीएम से केवल पैसा निकलना ही नहीं, बल्कि खाते का बैलेंस चेक करना भी महंगा हो जाएगा, अभी एटीएम से खाते का बैलेंस चेक करने का शुल्क 6 रुपये लगता था, जो अब 1 रुपये बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद अब बैंक बैलेंस चेक करने पर 7 रुपये चार्ज लगेंगे।

खाताधारक क्या कर सकते हैं

आरबीआई के इस फैसले के बाद एटीएम खाताधारकों पर आर्थिक बोझ पड़ना स्वाभाविक है, इस स्थिति में खाताधारकों को चाहिए ज्यादा से ज्यादा अपने ही बैंक के एटीएम का प्रयोग, पैसे निकालने के लिए करें, उस पर भी महीने में एटीएम लिमिट का ध्यान रखें, डिजिटल बैंकिंग अर्थात ऑनलाइन पेमेंट का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *