UP Assembly By-Polls : यूपी में अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगा उपचुनाव के लिए मतदान

UP Assembly By-Polls : चुनाव आयोग ने तीन राज्यों के उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब के उपचुनाव की तारीखें बदल दी गई हैं। अब उत्तर प्रदेश समेत केरल और पंजाब में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान नहीं होगा। इन तीनों ही राज्यों में अब 20 नवंबर को मतदान होंगे। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों में बदलाव त्योहारों के चलते किया है। जिससे अधिक मतदान की संभावना को बढ़ाया जा सके।

यूपी में 20 नवंबर होगा उपचुनाव (UP Assembly By-Polls)

उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब के विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है। इन राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने यह फैसला कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य दलों के अनुरोध पर किया है। इन दलों को आशंका थी कि त्योहारों के बीच मतदान होने पर मतदान प्रतिशत में कमी आ सकती है। इसलिए उपचुनाव के मतदान में कमी की संभावना को ख़ारिज करने के लिए मतदान की तारीख 20 नवंबर कर दिया गया है।

23 नवंबर को आएगा उपचुनाव का परिणाम

उत्तर प्रदेश के दस विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी। 23 नवंबर को ही देश के सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश समेत केरल और पंजाब के उपचुनाव के परिणाम के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नतीजे भी 23 नवंबर को घोषित होंगे। गौरतलब है कि झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होंगे तो वहीं महाराष्ट्र में एक ही चरण में एक ही एक ही दिन मतदान होंगे। 

इन दलों के अनुरोध पर बदली तारीख (UP Assembly By-Polls)

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब के विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कुछ राजनीतिक दलों के अनुरोध पर किया है। त्योहारों के चलते कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य दलों ने चुनाव आयोग से उपचुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। भाजपा और रालोद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की थी। इन दलों को त्योहारों के कारण मतदान में कमी होने की संभावना थी। उपचुनाव में अधिक मतदान की संभावना को बढ़ाने के लिए ही चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है। 

Also Read : BJP Maharashtra Election : तीन बड़े चेहरों के नामांकन वापस लेने पर भाजपा को मिली राहत 

तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई – डिंपल यादव

वहीं उपचुनाव की तारीखों में बदलाव होने के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से दो तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है। मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं न कहीं हलचल मची हुई है। हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है।” 

मजाक बन गया चुनाव आयोग – सपा नेता

सपा नेता उदयवीर ने सपा सांसद डिंपल यादव के ठीक विपरीत बयान दिया। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के लिए यह काला दिन वहीं, सपा नेता उदयवीर ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से मजाक बनकर रह गया है। जो विषय आज से 20 दिन पहले आया था, आयोग ने तब निर्णय नहीं लिया। जब रविवार को मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे, उसके बाद फौरन आयोग की ओर से चुनाव की तारीख बदलने का ऐलान हो गया। लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है। चुनाव आयोग के इस काम से नाराज यूपी की जनता और बड़े मार्जिन से उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने का काम करेगी।”

Also Read : Jharkhand Chunav 2024 : हेमंत सोरेन की बढ़ी ताकत, BJP और आजसू के कई नेता झामुमो में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *