PM Modi In Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार को एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब से यह चर्चा नहीं होगी कि चुनाव में कौन जीतेगा या कौन हारेगा. बल्कि अब बातें इस पर होंगी कि मध्यप्रदेश में भाजपा दो तिहाई मतों से जीतेगी या उससे कम. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में एक चरण का चुनाव 17 नवंबर को होने वाला है. जिसकी गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
रतलाम में बोलते हुए PM Modi के निशाने पर एक बार फिर से कांग्रेस थी. कांग्रेस पर शब्दों के बाण को बरसाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए क्या ठोस रोड मैप होना चाहिए? इसकी जानकारी तक कांग्रेस के पास नहीं है. कांग्रेस इतनी दूर की कभी सोच ही नहीं सकती. कांग्रेस में तो सब फ़िल्मी है. चाहें वो कोंग्रेसी नेता हों या कांग्रेस द्वारा की हुई घोषणाएं।
Also read:Shashi Tharoor ने Hamas को आतंकी बताया तो MEM ने फिलिस्तीन समर्थित कार्यक्रम से हटा दिया!
दिग्विजय और कामनालनाथ पर जमकर बरसे पीएम मोदी
जनता को सम्बोधित करते हुए PM Modi ने अपने भाषण में बोला “मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है. अभी तो जो हो रहा है सिर्फ ट्रेलर है पूरी फिल्म ये लोग बाद में दिखाएंगे.”
“परिणाम के बाद कांग्रेस में होगी सिर फुटव्वल”
PM Modi ने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में असली फिल्म तो परिणाम के बाद हीदिखेगी. जहां कांग्रेस की असली सिर फुटव्वल को पूरी जनता देखेगी. भाषण में आगे प्रधानमंत्री में अपने ही अंदाज में कहा कि रतलाम आएं और रतलामी सेव ना खाएं तो रतलाम आने का क्या फायदा. परिणाम वाले दिन 3 दिसंबर को भाजपा की जीत की ख़ुशी में यहाँ लड्डू भी बटेंगे और रतलामी सेव भी.
visit our youtube channel: shabd sanchi