MP Board: बोर्ड की तर्ज पर अब कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को भी मिलेंगे प्रोजेक्ट के अंक, किये गए और भी कई संशोधन

MP Board exam

Now students of class 5th and 8th will also get project marks: मध्यप्रदेश सरकार ने कक्षा पांच और आठ के छात्रों की परीक्षा से जुड़े नियम इस वर्ष भी संशोधित होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंकों के साथ ही प्रोजेक्ट के अंक भी जोड़े जायेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रायवेट स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा भी शासकीय स्कूलों की समय-सारिणी के अनुसार होगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहली से आठवीं तक के लिए सत्र 2024-25 के मूल्यांकन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 18 जून से शुरू हो रहा है। इसके पूर्व राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के मूल्यांकन की गाइडलाइन में कई संशोधन किए हैं।

इसे भी पढ़ें : जबलपुर में दो छात्रों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जानिए पूरी घटना

मूल्यांकन की गाइडलाइन में संशोधन
मूल्यांकन की गाइडलाइन में किये गए संशोधन के मुताबिक कक्षा एक और दो के छात्रों का मासिक मूल्यांकन नहीं होगा। इन छात्रों का बुनियादी शिक्षा का सर्वेक्षण कर आंकलन किया जाएगा। तीसरी से आठवीं तक के छात्रों का मासिक मूल्यांकन अगस्त, सितम्बर, दिसम्बर, व जनवरी में किया जाएगा। शासकीय स्कूलों में तीसरी से आठवीं तक के छात्रों की अर्द्धवाषिक परीक्षा का मूल्यांकन नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। इस निर्देश में कहा गया है कि पांचवीं-आठवीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों के साथ निजी स्कूल के छात्र भी शामिल रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: दो गुटों के बीच हुई गैंगवार में चली गोलियां, रातभर थाना में बैठकर पुलिस ने करा दिया समझौता

33% से कम अंक आने पर विशेष कक्षाएं
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किये गए निर्देश में यह भी कहा गया है कि 33 प्रतिशत से कम अंक आने पर दो माह में विशेष कक्षाएं लगाकर छात्रों को दक्ष बनाया जाएगा और आगे की कक्षा में भेजा जाएगा। वहीं पांचवीं-आठवीं के छात्रों के फेल होने पर पुन: परीक्षा होगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्पष्ट कर दिया है कि शासकीय स्कूलों में शिक्षकों को पालकों के साथ कम से कम दो माह में एक बार अनिवार्य रूप से बैठक करनी होगी। इसमें बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के संबंध में जानकारी देना जरूरी होगा। इसके साथ ही हर बच्चे का पूरा शैक्षणिक रिकार्ड भी अपडेट रखना होगा।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *