Site icon SHABD SANCHI

GST Council Meeting: अब गरीबी नही बनेगी मौत का कारण , देश में कैंसर का इलाज कराना होगा सस्ता

GST Council Meeting : आने वाले समय में कैंसर का इलाज सस्ता हो जाएगा। जीएसटी काउंसिल ने कैंसर की तीन दवाओं ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब पर टैक्स की दर 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दी है। इन दवाओं का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़ों के कैंसर और पित्ताशय व पित्ताशय से जुड़े कैंसर के इलाज में होता है।

कार और मोटरसाइकिल की सीटें सस्ती होंगी। GST Council Meeting

इसके अलावा नमकीन पर 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर 12 फीसदी करने का फैसला किया गया है। वहीं कार की सीटों पर 18 फीसदी जीएसटी को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। मोटरसाइकिल की सीटों पर पहले से ही 28 फीसदी जीएसटी है। जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा बहुत से फैसले लिए गए हैं। जो देश हित में योगदान देंगे।

ऑनलाइन गेमिंग की जीएसटी में भी मिलेगी राहत?

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाते समय कहा गया था कि छह महीने बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा रिपोर्ट में पाया गया कि पिछले छह महीने में ऑनलाइन गेमिंग के रेवेन्यू में 412 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बी2सी को ई-बिल देने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा।

काउंसिल की बैठक में पायलट बेसिस पर बिजनेस टू कंज्यूमर को ई-बिल देने का भी फैसला लिया गया। अभी इसे कुछ वस्तुओं और कुछ राज्यों में शुरू किया जाएगा। इससे खुदरा व्यापारियों या किसी भी उपभोक्ता को जीएसटी रिटर्न मिलने में आसानी होगी। हेलीकॉप्टर में सीट शेयरिंग पर पहले की तरह पांच फीसदी जीएसटी लगेगा।

Read Also : http://AAP Haryana Candidates List : आप ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका

Exit mobile version