Lado Protsahan Yojana : अब राजस्थान में बेटी पैदा होते ही बनेगी लखपति, जाने क्या है Rajasthan की Lado Protsahan Yojana !

Lado Protsahan Yojana : राजस्थान में अब बेटी के जन्म लेते ही करोड़पति बनना तय है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। लाडो प्रोत्साहन योजना में सीएम भजनलाल ने बेटियों को दी जाने वाली राशि को दोगुना कर दिया है। पहले मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटियों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती थी, लेकिन हाल ही में इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। योजना का नाम राजश्री से बदलकर लाडो प्रोत्साहन कर दिया गया है। नाम बदलने के साथ ही राशि को दोगुना कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। शर्तें पूरी करने वाली लड़कियों को सात किस्तों में पूरे एक लाख रुपये मिलेंगे।

Lado Protsahan Yojana का लाभ सभी लड़कियों को मिलेगा।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 का लाभ सिर्फ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को ही नहीं बल्कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को भी मिलेगा। राजस्थान की हर बेटी अब इस योजना का लाभ ले सकेगी। यह योजना किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए है। इस योजना में किसी जाति, धर्म, वर्ग या आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। इस योजना के लिए सभी वर्ग की बालिकाओं को पात्र माना गया है। गौरतलब है कि 1 लाख रुपए की राशि सात किस्तों में दी जाएगी। पहली और दूसरी किस्त लेने वाली बालिकाएं ही योजना का लाभ ले सकती हैं। पहली और दूसरी किस्त नहीं लेने पर बाकी किस्त नहीं दी जाएंगी।

जानिए क्या है इस योजना का उद्देश्य? Lado Protsahan Yojana

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 का उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना है। साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार उनके वयस्क होने तक हर खर्च में सहयोग करना चाहती है। जो लोग अब तक बेटियों के जन्म को बोझ समझते थे। सरकार ने उन लोगों की सोच बदलने के लिए यह योजना लागू की है। बालिका के जन्म से लेकर स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने तक सरकार बालिकाओं को आर्थिक सहायता दे रही है ताकि गरीब और वंचित वर्ग पर कोई बोझ न पड़े।

इस तरह मिलेगी सात किस्तों में राशि।

  1. बेटी के जन्म पर पहली किस्त के रूप में 2500 रुपये (सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में)।
  2. टीकाकरण पूरा होने पर दूसरी किस्त के रूप में 2500 रुपये (जन्म से एक वर्ष तक)।
  3. स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किस्त के रूप में 4,000 रुपये।
  4. पांचवीं पास करने और छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर चौथी किस्त के रूप में 5,000 रुपये।
  5. दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पांचवीं किस्त के रूप में 11,000 रुपये।
  6. 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर छठी किस्त के रूप में 25,000 रुपये।
  7. स्नातक करने और 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर सातवीं किस्त के रूप में 50,000 रुपये।

यह योजना केवल राजस्थान वासियों के लिए है। Lado Protsahan Yojana

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के लिए केवल वे बालिकाएं पात्र होंगी जिनकी माता राजस्थान की मूल निवासी हो। गर्भवती महिला को एएनसी जांच के समय राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी विशेष लिंक पर ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है। गर्भवती महिला की जांच के दस्तावेज के बाद जब अस्पताल में बच्ची का जन्म होता है तो उस समय के दस्तावेज पीसीटीएस पोर्टल पर अपलोड करने होते हैं। जैसे ही बालिका के जन्म की पुष्टि होगी, पहली किश्त माता-पिता के बैंक खाते में जमा हो जाएगी। बाद में बालिका को ट्रैक करने के लिए एक यूनिट आईडी दी जाएगी। उसी आईडी के आधार पर शेष किश्तें मिलती रहेंगी।

Read Also : http://Om prakash Chotala : 87 की उम्र में पास की थी 10वीं-12वीं परीक्षा, OP Chotala के ऊपर बन चुकी है ये फिल्म?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *