एमपी। जिस पराली के जलने से वायुमंडल में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, उस पराली से अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज एमपी में सीएनजी बनाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के तहत मुकेश अंबानी की कंपनी एमपी में बड़े पैमाने पर बायो प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इससे किसानों को पराली का दाम मिलना शुरू हो जाएगा तो वही प्रदूषण से भी लोगो को राहत मिलेगी।
इन शहरों में चालू हो रहे प्लांट
जानकारी के तहत एमपी के भोपाल, जबलपुर, इंदौर, सतना एवं बालाघाट में बायो प्लांट बना रही है और मार्च 2026 तक प्लांट चालू हो जाएगें। ज्ञात हो कि एमपी की मोहन यादव सरकार ने हाल ही में बायो फ्यूल पॉलिसी को मंजूरी दी है। जिसके तहत बायो प्लांट लगाने पर सरकार मदद भी करेगी। तो वही आगामी 5 वर्षो में रिलांयस कंपनी एमपी के अंदर बड़े पैमाने पर बायो फ्यूल पर काम करने जा रही है। भोपाल में हो रही दो दिवसीय इन्वेर्स्टस समिट में रिलांयस कंपनी इस पर बड़ा ऐलान भी कर सकती है।
इन वेस्ट चीजों का होगा उपयोग ये होगे लाभ
रिलायंस बायो सीएनजी उत्पादन के लिए धान की पराली, सोयाबीन वेस्ट, नेपियर ग्रास, इंडस्ट्री वेस्ट और शहरों से निकलने वाले सॉलिड वेस्ट के साथ गोबर का इस्तेमाल कच्चे माल के तौर पर करेगा. सीएनजी गैस बनने के बाद बचा हुआ मटेरियल जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा। इसके चालू होने से क्षेत्र के डेढ़ सैकड़ा लोगो को रोजगार मिलेगा तो किसानों को पराली का दाम एवं पशु पालकों को गोबर की कीमत मिलना शुरू हो जाएगी।
एमपी में अब पराली से बनेगी गैस, सड़कों पर दौड़ेगी गाड़िया, इन 5 शहरों में लगाए जा रहे प्लांट
