महुआ मोइत्रा के खिलाफ होगी अब CBI जांच!

mahua moitra

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लोकपाल ने उनके खिलाफ अब CBI जांच के आदेश दिए हैं. मामला कैश-फॉर-क़्वेरी का है ।

Mahua Moitra CBI Enquiry: पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं. इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। इसकी जानकारी भाजपा सांसद Nishikant Dubey ने ट्वीट के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि लोकपाल ने उनकी शिकायत के आधार पर आरोपी सांसद Mahua Moitra के खिलाफ CBI जांच के आदेश दिए हैं.

जानें पूरा मामला

संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि ‘व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाए हैं. एथिक्स पैनल को दिए गए हलफनामे में Darshan Hiranandani ने महुआ मोइत्रा के साथ अपनी दोस्ती को भी स्वीकार किया था और दावा किया था कि लोकसभा सदस्य ने अदानी समूह पर हमला करने को प्रसिद्धि के मार्ग के रूप में देखा। उन्होंने आगे कहा कि ‘महुआ मोइत्रा लोकसभा चुनाव 2019 में सांसद बनी थी. उसे उसके दोस्तों ने सलाह दी थी कि प्रसिद्धि का सबसे छोटा रास्ता नरेंद्र मोदी पर हमला करना है. गौतम अदानी और नरेंद्र मोदी दोनों गुजरात से आते हैं. ये प्रधानमंत्री पर हमला करने का सबसे आसान तरीका है’.

महुआ मोइत्रा का पक्ष क्या कहता है?

महुआ मोइत्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसे भाजपा की साजिश करार दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया साइट (X) पर लिखा था कि “आचार समिति के अध्यक्ष मीडिया से खुलकर बात करते हैं. कृपया लोकसभा नियम देखें. एक ‘शपथ पत्र’ मीडिया तक कैसे पहुंचता है? चेयरमैन को पहले इसकी जांच करानी चाहिए कि ये कैसे हुआ? मैं दोहराती हूं- बीजेपी का एक सूत्रीय एजेंडा मुझे अदानी पर चुप कराने के लिए लोकसभा से निष्कासित करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *