MP: अब 65 साल में रिटायर होंगे आयुर्वेदिक चिकित्सक

cm dr. Mohan Yadav

Ayurvedic Doctor Retirement Period: सीएम डॉ. मोहन यादव ने धन्वंतरि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने की घोषणा की है.

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज सहित पांच नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। ये मेडिकल कॉलेज-मंदसौर, सिवनी और नीमच में खोले गए हैं. तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 MBBS सीटें हैं. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। सीएम डॉ. मोहन यादव ने धन्वंतरि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने की घोषणा की है.

आयुर्वेदिक चिकित्सकों की रिटायरमेंट अवधि अब 65 साल

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की उम्र अब 62 से बढ़ाकर एलोपैथी डॉक्टर्स की तरह 65 वर्ष होगी। मंगलवार को मंदसौर और नीमच को मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली। 512 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की आज नियुक्ति की है. 11 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं. इसमें से पांच मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में खुलेंगे। छह अगले सत्र में शुरू होंगे। अब सभी तरह के 57 मेडिकल कॉलेज एमपी में हो रहे हैं.

मंदसौर और नीमच में होगी हार्टीकल्चर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

सीएम ने कहा कि मंदसौर में अफीम और डोडा-चूरा के माध्यम से काले सोने की खेती होती है. जो कोई नहीं कर सकता है वो नीमच-मंदसौर करता है. अश्वगंधा, मूसली जैसी उपज होती है. आने वाले दिनों में नीमच-मंदसौर में हार्टीकल्चर के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करेंगे, ताकि औषधियों की खेती करने वाले किसानों को उपज के सही दाम मिल सकें। सीएम ने मंदसौर, सुवासरा, सीतामऊ फोरलेन रोड बनाने की घोषणा भी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *