Site icon SHABD SANCHI

कुख्यात महिला बाघ तस्कर गिरफ्तार, सीएम मोहन ने टीम को दी बधाई, पुरस्कार का किया ऐलान

Notorious Woman Tiger Smuggler Arrest – CM Mohan Congratulates Team

कुख्यात महिला बाघ तस्कर गिरफ्तार, CM मोहन ने टीम को दी बधाई

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में बाघों और पेंगोलिन के शिकार कर उनके अंगों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी करने वाली कुख्यात महिला तस्कर यांगचेन लाचुंगपा अब पुलिस के हाथ लग गई है। बाघ तस्कर की पिछले 10 वर्षो से तलाश की जा रही थी। एमपी टाइगर स्ट्राइक फोर्स एसटीएसएफ और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो यानि की डब्लूसीसीबी की संयुक्त टीम ने उसे भारत-चीन सीमा के पास सिक्किम के लाचंग, मंगन इलाके से पकड़ा है। टीम ने माइनस 7 डिग्री तापमान में बेहद कठिन परिस्थितियों के बाबजूद अपने इस ऑपरेशन को चलाते हुए महिला तस्कर को गिरफ्तारी किया है। यांगचेन के खिलाफ इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी था।

सीएम मोहन ने कहा, पुरस्कृत होगी टीम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और नई दिल्ली वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा भारत-चीन सीमा के पास उत्तर-सिक्किम से अंतर्राष्ट्रीय महिला बाघ तस्कर मांगचेन-लाचुंगपा को गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण सफलता बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस कार्रवाई पर हर्ष व्यक्त किया है। इस सफल कार्यवाही में शामिल एसटीएसएफ के दल को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।

2015 में दर्ज हुआ था केस

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम में बाघ एवं पेंगोलिन के अवैध शिकार और बाघ की हड्डियों और पेंगोलिन के स्केल की नेपाल के रास्ते चीन में अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। यांगचेन लाचुंगपा की निरंतर तलाश की जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता के कारण वन मुख्यालय ने इसे स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) को विवेचना के लिए सौंप दिया। एसटीएसएफ ने एक संगठित एवं अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यांगचेन लाचुंगपा अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्करी गिरोह की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका नेटवर्क भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला हुआ है। यांगचेन लाचुंगपा के गिरोह के कई देशों में फैले नेटवर्क को देखते हुए भारत सरकार के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा यांगचेन लाचुंगपा विरुद्ध रेड नोटिस भी जारी किया गया ताकि उसे किसी भी देश में सबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया जा सके।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version