Site icon SHABD SANCHI

Rewa DM IAS Pratibha Pal का बड़ा एक्शन, अचानक 40 अधिकारियों को नोटिस जारी, मच गया हड़कंप!

Rewa Collector IAS Pratibha Pal

Rewa Collector IAS Pratibha Pal

Rewa Collector News: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले 40 अधिकारियों पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर ने इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी दी है और तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई उन शिकायतों के लंबित रहने के कारण की गई है, जिनकी अवधि 100 दिन से अधिक हो चुकी है। कलेक्टर ने जनहित के मामलों में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी को गंभीरता से लिया है। नोटिस पाने वालों में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, विभागीय और जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रीवा में जमीनी विवाद में सरेराह मारपीट, युवक को परिवार वालों ने पीटा, वीडियो वायरल

नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारी

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्पष्ट किया कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतें आम लोगों की समस्याओं से जुड़ी हैं, और इनका समयबद्ध निराकरण न होना शासन की जनहितकारी योजनाओं को प्रभावित करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version