Ujjain News: उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने कार्यालय पर सूचना चस्पा करवा दी कि कृपया कोई भी उनसे स्थानान्तरण और शस्त्र लाइसेंस के लिए सम्पर्क न करें. आइए जानते हैं उन्होंने इसके पीछे की क्या वजह बताई है?
उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने ऑफिस के बाहर दो पर्चा चस्पा करवा दिया है, जिस पर लिखा है कि ट्रांसफर और शस्त्र लाइसेंस के लिए उनसे संपर्क न करें. इस सूचना को चस्पा करने की वजह प्रदेश में तबादला पॉलिसी जारी होना है.
बड़ी संख्या में लोग ट्रांसफर करवाने के लिए पहुंच रहे
सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी -2025 जारी कर दी है. इसके चलते प्रदेश में अब सभी विभागों में 30 मई तक शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर हो सकेंगे. नीति लागू होने के बाद अब बड़ी संख्या में लोग ट्रांसफर करवाने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया के कार्यालय में अनुशंसा पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
इससे परेशान होकर उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने सेठी नगर स्थित कार्यालय पर सूचना चस्पा करवा दी कि कृपया कोई भी उनसे स्थानान्तरण के लिये सम्पर्क न करें. तय समय के बाद सामान्य सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही तबादले हो सकेंगे. इसलिए तबादला नीति लागू होते ही जन प्रतिनिधियों के यहां अनुशंसा पत्र के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई है.
शस्त्र लाइसेंस वाले भी संपर्क न करें
सांसद फिरोजिया के कार्यालय पर ट्रांसफर की अनुशंसा के साथ ही शस्त्र लाइसेंस के लिए पत्र लिखवाने के लिए काफी लोग आते हैं, जब वे विधायक थे तभी से यह भी सूचना लगा रखी है कि कृपया शस्त्र लायसेंस के लिए संपर्क न करें. सांसद फिरोजिया ने कहा मेरे कार्यालय पर रोजाना 10 से 20 लोग ट्रांसफर के लिए आ रहे हैं. उनको मना करना पड़ता है. मैं विधायक था तभी से शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क नहीं करने का बोर्ड लगा रखा था. रही बात ट्रांसफर की तो ये मेरा काम नहीं है. लोग परेशान नहीं हो इसलिए बोर्ड लगा दिया है.