प्रभारी कलेक्टर मऊगंज डॉ सौरभ सोनवड़े का बड़ा एक्शन, मऊगंज के 9 उपार्जन प्रभारी और 2 समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी

Mauganj MP News

Mauganj MP News | मऊगंज जिले (Mauganj District) में खरीफ वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन (Dhan Uparjan) का कार्य किया जा रहा है। धान उपार्जन के लिए कुल 32 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में अब तक 10700 किसानों से 6 लाख 23 हजार क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है।

प्रभारी कलेक्टर मऊगंज डॉ सौरभ सोनवड़े द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए राजस्व तथा खाद्य अधिकारियों का जाँच दल गठित किया गया था। प्रभारी कलेक्टर ने जाँच दल के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था पाए जाने 9 उपार्जन प्रभारी और 2 समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Lucknow Hotel Murder : बाप-बेटे ने मां व चार बहनों को उतारा मौत के घाट, वीडियो बनाकर बोला- पड़ोसी जिम्मेदार

 प्रभारी कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में वर्षा से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम न करने, बोरियों की स्टैकिंग न कराने, बोरियों की सिलाई न होने, किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान लेने, हैण्डलिंग चालान नहीं करने पर समिति प्रबंधकों और उपार्जन को नोटिस जारी किया है। प्रभारी कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही करने, उपार्जन कार्य से संस्था को ब्लैकलिस्ट करने तथा क्षतिग्रस्त हुई धान की राशि वसूली का नोटिस जारी किया है।

नोटिस का संतोषजनक जवाब तीन दिवस के भीतर नहीं पाए जाने पर समिति प्रबंधकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित हनुमना के उपार्जन प्रभारी रूद्रमणि शुक्ला, बिछरहटा क्रमांक दो हर्दी के हनुमान प्रसाद शुक्ला, मिसिरगवां के विश्वनाथ पाल, पन्नी के वेदमणि मिश्रा, बन्ना के रामसहोदर पटेल, हटवा के राजबहोर मिश्रा तथा टटिहरा के शशिकांत त्रिपाठी, खरीदी केन्द्र नईगढ़ी के कन्हैयालाल साकेत तथा खरीदी केन्द्र गौरी के उपार्जन प्रभारी चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा को नोटिस जारी किया है।

प्रभारी कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित बिछरहटा क्रमांक दो के समिति प्रबंधक हनुमान प्रसाद शुक्ला तथा पन्नी के समिति प्रबंधक पुष्पराज द्विवेदी को भी नोटिस जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *