Site icon SHABD SANCHI

लापरवाही करने वाले 3 अधिकारियों को नोटिस, एक निलंबित

एमपी। बिजली विभाग के काम में लापरवाही करना 4 अधिकारियों को मंहगा पड़ गया और उनमें से 3 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, जबकि एक अधिकारी निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल वृत्त के उप महाप्रबंधक भेरूंदा राजेश अग्रवाल, ललरिया वितरण केंद्र के मैनेजर सुशील वर्मा और लाड़कुई वितरण केन्द्र के जूनियर इंजीनियर पंकज कटियार को लापरवाही और कार्य के प्रति सजग नहीं रहने के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह गुनगा के जूनियर इंजीनियर नितेश पलारिया को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल ग्रामीण वृत्त की समीक्षा बैठक के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने की। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

Exit mobile version