Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, मिलेगा लाजवाब कैमरा और शानदार बैटरी बैकअप, क्या है इस फ़ोन की कीमत?

Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- फोन 3a और फोन 3a प्रो लॉन्च किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन मिड-रेंज बजट में आते हैं, जिनमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया है। दोनों फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं, लेकिन इनकी कीमतों में बड़ा अंतर है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य डिटेल्स।

कितनी है इस फ़ोन की कीमत? Nothing Phone 3a price

नथिंग फोन 3a की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। नथिंग फोन 3a प्रो की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। वहीं, स्मार्टफोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में आते हैं। इनकी बिक्री 11 मार्च को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी।

क्या हैं इस फोन में स्पेसिफिकेशन?Nothing Phone 3a Specifications

नथिंग फोन 3a और फोन 3a प्रो में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।

फोन 3a प्रो में 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, कंपनी ने फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं, फोन 3a में 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। कंपनी ने फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

दोनों हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये हैंडसेट एंड्रॉयड 15 पर आधारित नथिंग ओएस 3.1 के साथ आते हैं। इन्हें 3 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। दोनों फोन में ग्लिफ़ इंटरफ़ेस है।

Read Also : CHAMPIONS TROPHY 2025: अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *