Nothing Phone (3a) Community Edition launched: अगर आप भी एक अच्छे फोन की तलाश में हैं तो आपके पास एक अच्छा ,मौका है, एक बेहतरीन फ़ोन को अपने नाम करने के वो भी खिफायती दाम में हम बात क्र रहे हैं नथिंग फोन (Nothing Phone) की जिसने ने एक बार फिर सबको चौंकाया है! कंपनी ने आज भारत में नथिंग फोन (3a) कम्यूनिटी एडिशन लॉन्च किया है, जो 90 के दशक के आइकॉनिक हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल से इंस्पायर्ड रेट्रो बैक डिज़ाइन के साथ आता है। लेकिन ये जल्दी आओ और जल्दी पाओ वाली स्कीम है तो बिना देर किये अपने नाम का बिल कटवा लीजिये।
Nothing Phone (3a) की प्राइस से लेकर अवेलेबिलिटी तक सब कुछ जाने
- सिर्फ़ 1000 यूनिट – बेहद लिमिटेड!
कंपनी इस ख़ास एडिशन की सिर्फ़ 1000 यूनिट ही बेचेगी। यानी जो पहले लेगा, वही पाएगा! - कीमत सिर्फ़ ₹28,999
इतने यूनिक डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये प्राइसिंग काफ़ी आकर्षक है। नथिंग फोन (3a) का रेगुलर वर्ज़न भी इसी रेंज में है, लेकिन कम एडिशन में प्रीमियम फील अलग ही है। - रेट्रो गेमबॉय स्टाइल बैक पैनल
पीछे की तरफ़ ट्रांसपेरेंट बैक पर ग्रे-ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन और D-Pad + बटन लेआउट दिया गया है – बिल्कुल पुराने गेमबॉय की याद दिलाता है। Glymph LED स्ट्रिप्स भी उसी रेट्रो थीम में मैच की गई हैं।
Nothing Phone (3a) के प्रोसेसर और कैमरे का कमाल
- Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर
- 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा
- 6.77″ AMOLED 120Hz डिस्प्ले
- 5000mAh बैटरी + 45W फ़ास्ट चार्जिंग
- Nothing OS 3.1 (Android 15 बेस्ड)
- 3 साल OS + 4 साल सिक्योरिटी अपडेट
जाने कहाँ से मिलेगा Nothing Phone (3a) Community Edition
- सेल डेट: 17 दिसंबर 2025, दोपहर 12 बजे
- कहाँ मिलेगा: Flipkart + Nothing की ऑफिशियल वेबसाइट
- इनवाइट सिस्टम लागू रहेगा (पहले रजिस्टर करना ज़रूरी)
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
