IQOO Z9 5G LAUNCH DATE: चीन की स्मर्टफ़ोने कंपनी IQOO बहुत जल्द भारत में अपने Z सीरीज का एक नया फ़ोन रिलीज़ करने जा रही है. इसकी आधिकारिक पुष्टि IQOO ने अपने वेबसाइट के माध्यम से फ़ोन के लॉन्च का ऐलान करके किया है. कंपनी द्वारा फ़ोन का नाम IQOO Z9 5G बताया गया है. जिसे अंडर ट्वेंटी थाउजेंड वाले केटेगरी में लॉन्च किया जाएगा.
20 हज़ार के नीचे ये फ़ोन 2 वर्रिएत के साथ आएगा। पहला 8 GB RAM और 128GB ROM के साथ तो दूसरा, 8GB RAM और 256GB ROM के साथ आएगा।फ़ोन का बेस वेरिएंट 19,999 में साथ आता है. जो कार्ड डिस्काउंट और ऑफर के साथ 17,999 में मिलेगा. वहीँ, हायर वेरिएंट यानी 256GB ROM वाला वेरिएंट 21,999 में आता है. और ये भी कार्ड डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ 19,999 में मिलेगा.
फ़ोन कहाँ होगा लॉन्च
ये तो बात रही फ़ोन के अनाउंसमेंट और भारत में उसके प्राइज की पर सवाल यह बनता है कि लॉन्च होने के बाद यह फ़ोन यूज़र्स को कहाँ मिलेगा। तो बता दें की कंपनी द्वारा इस फ़ोन को ऑफलाइन मार्केट से पेहले ऑनलाइन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यानी AMAZON और FLIPKART पर.
डिस्प्ले
अब बात फ़ोन के फीचर्स की कर लेते हैं. बात फ़ोन के डिस्प्ले से शुरू करते हैं. बीस हज़ार के नीचे आने वकाले इस फ़ोन में 120 Hz का एक FHD+ Amoled Display मिलता है. जो 1800 निट्स के पीक ब्राइटनेस और मोशन कंट्रोल के साथ आता है. वहीँ, साउंड सिस्टम के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पेकेरस भी दिए गए हैं.
कैमरा
बात कैमरे की करें तो यह फ़ोन दो कैमरे के सेटअप के साथ आता है. जिसका मेन कैमेरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमेरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीँ, सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. बता दें कि इसका मेन कैमेरा सोनी imx882 के सेंसर के साथ आता है जिसमे OIS का सपोर्ट भी मिलता है.
परफॉरमेंस
तगड़े परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 4nm TSMC बेस्ड डीमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है. जिसका अन्तुतु स्कोर 7 लाख 34 हज़ार के करीब आता है. ये प्रोक्सेस्सोर इतना कैपबल है कि डेली लाइफ उसे में कोई भी ग्लीच और लैग देखने को नहीं मिलता है. और गेमिंग के लिए भी यह प्रोसेसर कैपेबल है. बता दें कि यह फोन 14 मार्च को लांच किया जाएगा.
Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi