VALENTINE DAY नहीं सल्लू भाई ने किया FAMILY DAY सेलीब्रेट, लिखा बेहद खास कैप्शन!   

सलमान ने वैलेंटाइन डे (VALENTINE DAY) पर फैमिली डे (FAMILY DAY) सेलिब्रेट करते हुए फैन्स को पूरे परिवार की झलक दिखाई है

MUMBAI: आज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (VALENTINE DAY) पर जहां हर तरफ कपल का रोमांस और एक-दूसरे के लिए प्यार छाया हुआ है। वहीं सलमान खान ने भी इस खास दिन (VALENTINE DAY) को सेलिब्रेट किया। सलमान ने इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया है, जहां बात सिर्फ कपल तक ही नहीं रुकी है। दरअसल, सलमान खान की इस पोस्ट में 16 लोग नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- http://Prateek Babbar Wedding : Valentine’s Day पर शादी के बंधन में बंधे Raj Babbar के बेटे Prateek Babbar!

बेहद खास कैप्शन भी लिखा

सलमान ने वैलेंटाइन डे (VALENTINE DAY) पर फैमिली डे (FAMILY DAY) सेलिब्रेट करते हुए फैन्स को पूरे परिवार की झलक दिखाई है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने बेहद खास कैप्शन भी लिखा है। सलमान खान ने शुक्रवार को वैलेंटाइन डे (VALENTINE DAY) पर अपने विस्तारित परिवार के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की। उन्होंने इस तस्वीर के जरिए सभी को फैमिली डे (FAMILY DAY) की बधाई दी है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, अग्निहोत्री, शरमानियन्स एंड खान्स की ओर से आप सभी को फैमिली डे की शुभकामनाएं।’

VALENTINE DAY VS FAMILY DAY

फैन्स ने सलमान खान के इस अंदाज की जमकर तारीफ की है। एक ने कहा है- अग्निहोत्री, शरमानियन्स एंड खान्स? भाई ने एक ही ट्वीट में तीन नई सिविलाइजेशन बना डालीं। लोगों ने सलमान खान के इस क्रिएटिविटी की तारीफ की है। वहीं काफी लोगों ने उन्हें हैप्पी फैमिली डे (FAMILY DAY) लिखकर बधाई दी है। कई लोगों ने लिखा- क्या बात, जबरदस्त और लाजवाब लिखकर कैप्शन की तारीफ की है। फैन्स ने लिखा है- मान गए सर।

जल्द रिलीज होगी ‘सिकंदर’

आपको बता दें कि सलमान खान एक बार फिर अपने माचो अंदाज में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वह इसी साल 28 मार्च को अपने फैंस के लिए फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं। पहले से ही कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने के लिए तैयार है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए रश्मिका पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। ऐसी भी चर्चा जोरों पर है कि इस फिल्म का ट्रेलर इस महीने के अंत तक रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *