Kim Jong Un sister Kim Yo Jong: नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की उत्तराधिकारी किम जो योंग ने रूस को हथियार देने के अमेरिका और रूस के दवाओं को गलत बताते हुए कहा है,”रूस को हथियार देने की बातें मनगढ़ंत हैं. नार्थ कोरिया ने देश की सुरक्षा के लिए हथियार बनाए हैं. किसी दूसरे देश को बेचने के लिए नहीं.
UN ने लगा रखा है प्रतिबन्ध
रिपोर्ट की माने तो नार्थ कोरिया के हथियार खरीदने और बेचने पर संयुक्त राष्ट्र महा संघ ने प्रतिबंध लगा रखी है. ऐसे में, अमेरिका और पश्चिमी देश लगातार रूस और यूक्रेन वार के बीच रूस पर नार्थ कोरिया से मिलिट्री टेक्नोलोजीह और आर्थिक सहायता के बदले तोपखाने, मिसाइल और अन्य हथियार खरीदने के आरोप अलगाते रहे हैं. यहीं कारन है कि किम जो योंग की ये बयां आज सुर्ख़ियों में बनी हुई है.
साउथ कोरिया ने भी की आरोपों की पुष्टि
वहीँ, साउथ कोरिया ने आरोपों की पुष्टि करते हुए दवा किया है कि मार्च 2023 से लेकर मार्च 2024 तक नार्थ कोरिया ने रूस को हथियारों से भरे लगभग 7 हज़ार कंटेनर भेजे हैं, जिसके बदले में रूस ने 9 हज़ार कंटेनर भेजे। जिसमे भुखमरी से लड़ रहे नार्थ कॅरिअ के लिए खाने पीने की सामग्रियां थी.
Also read:स्वाति मालीवाल मामले में एक वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल
दूसरी ओर, वॉशिंगटन में बैठे एक्सपर्ट्स ने दवा किया है कि नार्थ कोरिया को हथियारों की सप्लाई के एवज में सैटेलाइट की सुविधा मिली है. और इसका प्रमाण यह है कि नार्थ कोरिया ने हाल ही में 240 लीटर के राकेट लॉन्चर को बनने का दवा किया था.
यूक्रेन ने भी ठोका अपना दवा
इस मुद्दे पर अमेरिका और साउथ कोरिया के साथ-साथ यूक्रेन ने भी अपना दावा ठोका है. यूक्रेन का कहना है कि कार्खीव शहर में दागी गई मिसाइल के मलबे से यह पुष्टि होती है कि रूस द्वारा छोड़ा गया यह मिसाइल नार्थ कोरिया का ही हैं.
visit our YouTube channel: Shabd Sanchi
