Site icon SHABD SANCHI

Noor Malabika किस बात से थीं परेशान? खुल गया एक्ट्रेस की मौत का राज

Noor Malabika

Noor Malabika

Noor Malabika Death Reason: एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास अब हमारे बीच नहीं रही हैं। एक्ट्रेस के फैंस और उनके परिवार अभी तक इस बात से हैरान हैं कि नूर मालाबिका दास ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? दरअसल, नूर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस का शव 6 जून को पुलिस ने उनके लोखंडवाला के फ्लैट से बरामद किया है। पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने उनका शव बरामद किया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर नूर किस बात से परेशान थीं? आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? आइए आपको बताते हैं।

Noor Malabika

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed Viral Video: उर्फी ने पार की सभी हदें! कैमरे के सामने उतारे कपड़े

पंखे से लटका मिला नूर मालबिका दास का शव

दरअसल, नूर मालबिका दास के पड़ोसियों ने उनके फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने एक्ट्रेस का शव 6 जून को लोखंडवाला के फ्लैट से बरामद किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बेडरूम के पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। पुलिस ने एक्ट्रेस का शव बरामद कर लिया है। हालांकि, अभी एक्ट्रेस की मौत का असली कारण सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि इस घटना की जानकारी तब हुई जब आस-पास में रहने वाले लोगों को बदबू आने लगी।

Noor Malabika

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Movie की रिलीज से पहले जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें

पड़ोसियों ने की थी पुलिस में शिकायत

एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने ओशिवारा पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और अंदर नूर के शव को सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने एक्ट्रेस के घर से तलाशी के दौरान दवाइयां और उसका मोबाइल फोन और डायरी बरामद की है। एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया। उनके परिवारवालों से संपर्क किया गया लेकिन कोई सामने नहीं आया। जब परिवारजनों में से कोई भी शव को लेने नहीं पहुंचा तो पुलिस ने शहर में लावारिस शवों के दाह संस्कार का काम संभालने वाली NGO की मदद से रविवार 9 जून को उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

इन वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं नूर मालाबिका

Exit mobile version