ये 5 Auto Mobile Stocks खरीद लिया तो बनेगा मोटा पैसा, Global Brokerage Nomura ने जारी किए बड़े Target

Nomura की इस Report में Mahindra & Mahindra, CarTrade Tech, TVS Motor, Sansera Engineering और Uno Minda जैसी कंपनियों को लेकर Positive View दिया है, इन 5 कंपनियों की पूरी Detail और यह भी आपको बताएंगे की आखिर क्यों खरीदने चाहिए आपको यह शेयर…..

Indian Stock Exchange के बड़े सेक्टर में शुमार Auto Sector की अहम भूमिका है, ऐसे में Investors की नजर यहाँ भी बनी रहती है की आखिर कब मौका मिले और अच्छे Share खरीद लें, इसलिए यह खबर आपके काम की होने वाली है. आपको बता दें कि ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ऑटो सेक्टर के 5 बेहतरीन स्टॉक्स को ‘BUY’ रेटिंग दी है. मतलब साफ है की आने वाले समय में ये कंपनियां बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली हैं. और निवेशकों को अच्छे रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता हैं.

आखिर यही 5 Stock क्यों?

इन 5 शेयर के खरीद की सलाह बड़ी ब्रोकरेज फर्म ने दी है ऐसे में यह भी जानना जरूरी हो जाता है की आखिर यही 5 stock क्यों खरीदें और इनमे क्या है खास तो आपको एक क्रम से समझाने की कोशिश करते हैं….

Mahindra & Mahindra: SUV और Tractor Market में कंपनी की मजबूत पकड़

नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को लेकर बेहतरीन Target Price तय किए हैं जी हां इसका टार्गेट ₹3,681 दिया है, जो मौजूदा बाजार स्तर से बेहद ऊपर है. बीते Trading Day यानी शुक्रवार को BSE पर इसका शेयर 2,666.35 रुपये पर बंद हुआ. अगर कल के Closing Rate से देखा जाए तो इसमे तकरीबन 38 से 40 फीसदी का ऊपर की तरफ मूव आ सकता है. हालांकि, इस बीच निवेशकों को इस बात का ख्याल रखने की भी जरूरत है की कमजोर मानसून की स्थिति में ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट हो सकती है, जो की कंपनी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

CarTrade Tech: यह Online Car Selling Plateform है

हर सेक्टर की तरह ऑटो सेक्टर में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा मिल रहा है, और इसी कारण CarTrade Tech को नोमुरा ने ‘BUY’ रेटिंग दी है. कंपनी का टारगेट प्राइस ₹1,779 तय किया है. बीते Trading session में BSE पर इसका शेयर ₹1,654 पर Close हुआ. इस हिसाब से यह स्टॉक तकरीबन 8 फीसद तक बढ़ सकता है.

Sansera Engineering: Auto सेक्टर का चमकीला सितारा

वर्तमान में Auto Component Manufacturing क्षेत्र में Sansera Engineering एक शानदार प्लेयर के रूप में उभरा है. Nomura ने इसका Target Price ₹1,669 तय किया है. पिछले दिन यह Stock BSE पर ₹1214 पर बंद हुआ. इस लिहाज से इस स्टॉक में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, निवेशकों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के बढ़ते दायरे से कंपनी के पारंपरिक 2W और PV सेगमेंट में असर पड़ सकता है.

TVS Motor: EV Segment में मजबूत पकड़

TVS Motor को लेकर भी नोमुरा ने अपना Positive रुख अपनाया है और इसे ₹2,689 का टारगेट दिया है. बीते दिन BSE पर इसका शेयर ₹2419 रुपये पर बंद हुआ. इस लिहाज से इस स्टॉक में 11% का मूव दिख सकता है.

Uno Minda: Innovation से अपार संभावनाएँ

Uno Minda को Nomura ने ₹1,233 के Target Price के साथ ‘BUY’ रेटिंग दी है. कल BSE पर यह शेयर 878 रुपये पर बंद हुआ. इस लिहाज से यह स्टॉक में 40% से ज्यादा का मुनाफा दे सकता है. कंपनी ऑटो सेक्टर में नई Technology जैसे कि Sensors, actuators और Controlers में अपनी पहुंच बढ़ा रही है. जिसका फ़ायदा इस कंपनी के निवेशकों को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *