Bihar Legislative Assembly Floor Test: बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. विपक्ष की मांग पर वोटिंग कराई गई. प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े. इसके बाद नीतीश कुमार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है.
इससे पहले राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अभिभाषण हुआ. राज्यपाल ने करीब 45 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं अभिभाषण के दौरान तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगे. विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
इधर आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमें में बैठे हैं. वहीं जेडीयू के 2 विधायक बीमा भारती और दिलीप राय विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. भाजपा के तीन विधायक मिश्री लाल यादव, रश्मि वर्मा और भगीरथी देवी भी नहीं आईं.
स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद फिर सीएम नीतीश कुमार सदन में अविश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे
बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा जारी है, लेकिन वोटिंग से पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि आज सदन में बोलने दीजिए, कल से तो मैं जनता के बीच ही रहूंगा। सदन में सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव रखा. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नौवीं बार सीएम बनने पर बधाई दी और कहा कि मोदी जी की गारंटी वाले बताएंगे कि क्या मुख्यमंत्री फिर पलटेंगे या नहीं।
उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि मैं चोर दरवाजे से आया तो वो दरवाजा किसने खोला। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा भारत रत्न का सम्मान नहीं करती बल्कि डीलिंग कर रही है.