Site icon SHABD SANCHI

India VS Australia 2nd Test : नितीश रेड्डी की आक्रामक पारी ने बदला मैच का रुख, ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को चटाई धूल

India VS Australia 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से पहली बार एक पारी में पांच से अधिक विकेट लिये लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की धुंआधार पारी की मदद से भारत ने इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन की पहली पारी में 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में चार विकेट 82 रन पर चटकाने के बाद दूसरे सत्र में 98 रन पर छह विकेट चटकाकर मेहमान टीम की पारी समाप्त की जिसके बाद डिनर ब्रेक लिया गया। अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले स्टार्क ने 6 विकेट, कप्तान पैट कमिंस दो विकेट और स्कॉट बोलैंड ने दो विकेट लिए।

भारत ने पहली गेंद पर गंवाया विकेट । India VS Australia 2nd Test

भारत ने अच्छी घास वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल का विकेट पहली ही गेंद पर गंवा दिया जो स्टार्क की सीधी गेंद को चूककर एलबीडब्ल्यू हो गये। अंगूठे की चोट से उबरने के बाद अंतिम एकादश में लौटे गिल ने शुरू से ही पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की जबकि राहुल ने 21 गेंद खेलकर तेजी से रन बटोरे। गिल के बल्ले से निकले पांच चौकों में से चार स्टार्क की गेंद पर आए जिन्होंने कभी थोड़ी फुलर तो कभी शॉर्ट गेंद फेंकी।

3 रन बनाकर पवेलियन लौटे कप्तान रोहित शर्मा।

दूसरे सत्र के अपने दूसरे ओवर में बोलैंड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (23 गेंदों पर तीन रन) को अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद दारोमदार ओर दर्शकों की नज़र ऋषभ पंत पर थी। ऋषभ पंत 35 बॉल में 21 रनों की पारी खेली लेकिन कमिंस की बाउंसर पर मार्नस लाबुशेन को आसान कैच दे बैठे। जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 109 रन हो गया। पर्थ में अपने पदार्पण टेस्ट में प्रभावित करने वाले रेड्डी (54 गेंदों पर 42 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने रविचंद्रन अश्विन (22 गेंदों पर 22 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े। स्टार्क ने इन-स्विंगिंग गेंद पर अश्विन को एलबीडब्लू किया और फिर उसी ओवर में हर्षित राणा (0) को बोल्ड किया।

नीतीश रेड्डी ने दिखाए आक्रामक तेवर। India VS Australia 2nd Test

दूसरे छोर पर विकेट गिरते देख रेड्डी ने आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने स्टार्क पर एक्स्ट्रा कवर पर छक्का और बोलैंड पर स्लिप पर रिवर्स स्कूप लगाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। चार गेंद बाद रेड्डी ने बोलैंड की गेंद पर पुल करके एक और छक्का लगाया। कमिंस ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (0) को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराकर भारत को नौवां झटका दिया, जबकि इसके बाद रेड्डी भी स्टार्क की गेंद को हवा में लहराकर ट्रैविस हेड को कैच दे बैठे, जिससे भारतीय पारी का अंत हो गया। स्टार्क ने पहले सत्र में तीन विकेट लिए, जिसकी बदौलत भारत ने चायकाल तक चार विकेट पर 82 रन बनाए।

Read Also : http://India Women vs Australia Women: पहले वनडे में मेगन स्कट ने झटके पांच विकेट, ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला टीम

Exit mobile version