बिहार सीएम नीतिश कुमार ने महिला के चेहरे से हटाया हिजाब, कहा ये क्या है जी, वीडियों वायरल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर, आसपास लोग और मीडिया कैमरे मौजूद

बिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वे महिला डॉक्टर के चेहरे से उसका हिजाब हटाते हुए नजर आ रहे है। वीडियो सामने आते ही कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताए है।

आरजेडी ने उठाया सवाल

आरजेडी ने वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल उठाया है। आरजेडी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100 प्रतिशत संघी हो चुके हैं?

डॉक्टरों को सौप रहे थे नियुक्ति पत्र

जानकारी के तहत पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र सौप रहे थें। इस दौरान महिला डॉक्टर नुसरत परवीन भी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए मंच पर पहुची थी। नुसरत को मुख्यमंत्री ने पहले तो नियुक्ति पत्र दिया और फिर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया हिजाब है सर। सीएम ने कहा कि हटाइए इसे। इतना कुछ बोलते हुए सीएम नीतिश कुमार खुद महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाते हुए वीडियों में वायरल हो रहे है।

1283 आयुष डॉक्टरो को सौपा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *