Site iconSite icon SHABD SANCHI

नितीश कुमार का I.N.D.I.A कन्वीनर बनने से इनकार! बोले- मुझे कुछ नहीं बनना

बिहार सीएम नितीश कुमार ने कहा है कि उन्हें विपक्षी दल I.N.D.I.A का कन्वीनर नहीं बनना है. वो सिर्फ सभी को एकजुट करना चाहते हैं

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्षी दल I.N.D.I.A. गठबंधन का कन्वीनर बनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं’.

बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। वाली इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। शुरुआत से ही इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा।

जारी होगा I.N.D.I.A का Logo

मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में विपक्षी गठबंधन का Logo जारी होगा। इस बैठक में 26 दलों के 80 नेता शामिल होंगे। इससे पहले I.N.D.I.A की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी और सबसे पहली बैठक बिहार के पटना में 23 जून को हुई थी.

नितीश क्यों नहीं बनना चाहते कन्वीनर

बिहार सीएम को I.N.D.I.A की बड़ी जिम्मेदारी दी जानी थी, लेकिन उन्होंने विपक्षी दल का कन्वीनर बनने से मना कर दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा – ‘नहीं नहीं हमको कुछ नहीं बनना है.. हम तो आपको बराबर कह रहे हैं.. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा.. हमारी कोई इच्छा नहीं है। सबको एकजुट करना चाहते हैं और सब लोग मिलकर करें.. हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए.. हम तो सबके हित में चाहते हैं.. हम लोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं’।

Exit mobile version