Site icon SHABD SANCHI

NITISH KUMAR REDDY: शतकीय पारी खेलने के बाद फैमिली के गले लगकर रोए!

नीतीश (NITISH KUMAR REDDY) की मां अपने बेटे को देखकर खुशी से रोने लगीं, जैसे ही नीतीश ने अपने परिवार को देखा तो वह भी काफी खुश हो गए,,,,

MELBOURNE: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (NITISH KUMAR REDDY) ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 171 गेंदों में शतक लगाया। रेड्डी ने इस सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए

उन्होंने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन यहां वह 8वें नंबर पर आये और शतक बनाया। रेड्डी जब क्रीज पर आए तो भारत का स्कोर 6 विकेट पर 196 रन था। नितीश कुमार रेड्डी ने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। जब वह (NITISH KUMAR REDDY) 99 रन पर थे तब 9वां विकेट गिरा। इसके बाद सिराज ने तीन गेंद तक उन्हें शतक पूरा करने में मदद की।

NITISH KUMAR REDDY के पिता भी मैदान में थे

नीतीश कुमार रेड्डी (NITISH KUMAR REDDY) का समर्थन करने उनके पिता मुत्याला रेड्डी भी मेलबर्न पहुंचे थे। वह स्टेडियम में ही मौजूद थे। वह काफी घबराए हुए दिख रहे थे। जब नीतीश कुमार रेड्डी ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया तो उनके पिता भावुक हो गए। नीतीश के चाचा भी उनके पिता के साथ एमसीजी पर मौजूद थे। नीतीश साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता ने उनके करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। यह उनके पिता की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि नीतीश आज मेलबर्न में शतक लगाने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- WEST INDIES WOMEN VS INDIA WOMEN: भारत ने किया सूपड़ा साफ!

होटल पहुंचे परिजनों से मिले नीतिश

दिन का खेल खत्म होने के बाद जब नीतीश टीम होटल पहुंचे तो वहां उनके माता-पिता और बहन उनसे मिलने आए। इस दौरान नीतीश (NITISH KUMAR REDDY) की मां अपने बेटे को देखकर खुशी से रोने लगीं। जैसे ही नीतीश ने अपने परिवार को देखा तो वह भी काफी खुश हो गए। सबसे पहले उनकी मां ने उन्हें गले लगाया और उनका माथा चूमा।

इसके बाद उनकी बहन ने भी अपने भाई की उपलब्धि पर खुशी जताई। नीतीश के पिता भी उनसे लिपट कर रोने लगे। नितीश रेड्डी और उनके परिवार का यह वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फैन्स को यह काफी पसंद भी आया है।

Exit mobile version