Nitish Kumar National  Anthem : ‘उम्र में बड़े, ऐसी हरकत… नीतीश पर तेजस्वी यादव को आया गुस्सा 

Nitish Kumar National Anthem : बिहार में नीतीश कुमार के राष्ट्रगान का अपमान करने वाले वीडियो ने सियासी हलचल मचा दी है। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हंसी छूट गई और और वह खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए। राष्ट्रगान के समय नीतीश कुमार के हंसने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नेशनल एंथम का अपमान करने के लिए विपक्ष नीतीश कुमार पर इस्तीफा देने दबाव बना रहा है। यानी कि नीतीश कुमार अपने चुटकुले स्वभाव के चलते खुद बुरी तरह फस गए हैं। राजा नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “नितीश बाबू उम्र में बड़े हैं, हम उनका सम्मान करते हैं। लेकिन राष्ट्रगान का अपमान करने के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।”

राष्ट्रगान ने खिलखिला कर हँस पड़े नीतीश कुमार | Nitish Kumar viral video

दरअसल, बीते गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में जब राष्ट्रीय गान हुआ तब नीतीश कुमार अपनी हंसी को नियंत्रित नहीं कर पाए और हँसते हुए प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात बात करते रहे। इस दौरा प्रधान सचिव दीपक कुमार ने नीतीश कुमार को राष्ट्रगान चलने का इशारा भी दिया, लेकिन नीतीश कुमार नहीं रुके और लगातार हँसते रहें। जिससे विपक्ष का कहना है कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इसके लिए नीतीश कुमार को बिहार और देश से माफी मांगी चाहिए। 

https://twitter.com/RJDforIndia/status/1902717516285202629?t=Q87jei8NFFsHivWBaiAMFA&s=19

नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं | Nitish Kumar National  Anthem

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वायरल वीडियो से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “राष्ट्रगान बजते समय यह कैसा व्यवहार है? क्या मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जताई जा रही आशंकाएं सही हैं?कम से कम राष्ट्रगान का अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी।” तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक रूप से अचेत स्थिति के होने का भी आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा, “इस तरह का व्यवहार प्रदेश के लिए चिंता का विषय है?

राजद में Nitish Kumar से मांगा इस्तीफा  

बता दे, जदयू की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने वायरल वीडियो को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया है। बिहार में जालियों के साथ-साथ भाजपा की ओर से भी रितेश कुमार के राष्ट्रगान का अपमान करने के मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिस पर विपक्ष जमकर हमला बोल रहा है। राजद ने नीतीश कुमार का इस्तीफा भी मांग लिया है। तेजस्वी यादव का कहना है कि अब नीतीश कुमार राज्य संभालने की योग्य नहीं है। ऐसे में नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए। 

Also Read : Arman’s Brother Amaal Malik : ‘मैं डिप्रेशन में हूं…’ सिंगर अमाल मलिक का छलका दर्द, परिवार से तोड़ा रिश्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *