Nitish kumar in Bihar Assembly : बिहार विधानसभा में आज अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव हुआ। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार बिना चुनाव जीते ही स्पीकर चुने गए। इस समय सभी दलों के बीच थोड़ी हलचल भी देखने को मिली, लेकिन बिना किसी विवाद के चुनाव शांति से संपन्न हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच कुछ नोंकझोंक हो गई। नीतीश कुमार ने तेजस्वी को बीच में हो टोकते हुए कहा, ए खड़ा हो न जी, कहाँ बैठे हो, इनको प्रणाम करो।”
प्रेम कुमार चुने गए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष
बिहार विधासनभा (Bihar Assembly) में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार के निर्विरोध चूना जाना बिहार की राजनीति के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। यह दिखाता है कि सभी दल मिलकर काम कर रहे हैं। स्पीकर जे चुनाव के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को बधाई दी।
तेजस्वी से नीतीश बोले- “ए, खड़ा हो जा..’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों को खड़े होकर नए अध्यक्ष का सम्मान करना चाहिए। मुख्यमंत्री की बात सुनकर सभी सदस्य खड़े हो गए। लेकिन, तभी विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने आसन पर ही बैठे रहे। यह देख नीतीश कुमार ने उनसे पूछा, “ए, खड़ा हो जा, कहां बैठे हो?” इसके बाद तेजस्वी यादव भी खड़े हो गए। फिर सभी ने प्रेम कुमार को सम्मान से बधाई दी।
सीएम नीतीश ने नए स्पीकर का सम्मान करने को कहा
सदन में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सदन के सदस्यों (विधायकों) को अध्यक्ष (Speaker) का सम्मान करने को कहा तो यह नजारा चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने कहा कि “सभी लोग खड़े होकर प्रेम कुमार को प्रणाम करें।” सभी ने खड़े होकर नए स्पीकर को बधाई दी। कुछ विधायकों ने कहा कि इस तरह का दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है। जब मुख्यमंत्री खुद सदस्यों को सदन का सम्मान करने को कहते हैं।
नए स्पीकर ने सभी को कहा धन्यवाद
बिहार विधानसभा के स्पीकर चुने गए प्रेम कुमार ने अपने भाषण में सभी का धन्यवाद किया। कहा कि उनका लक्ष्य सदन को और पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है। उन्होंने सभी दलों से सहयोग मांगा और सदन की गरिमा बनाए रखने का वादा किया।
यह भी पढ़े : LIC Policyholders : इस बीमा कंपनी में लगाया है पैसा तो हो सकता है नुकसान?
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
