Nitish Kumar Hijab Kand : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक महिला का हिजाब खींचा है। यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री कार्यालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को नियुक्ति पत्र देने के बाद नीतीश कुमार उसके हिजाब की ओर इशारा कर रहे थे, फिर उन्होंने खुद ही हिजाब खींच लिया। इस वीडियो को लेकर राजनीति में हंगामा मच गया है। यूपी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एक मंत्री के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
नीतीश कुमार के हिज़ाब कांड पर सियासत गर्म
बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक हजार से अधिक डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। जब महिला नुसरत परवीन की बारी आई, तो नीतीश कुमार ने हिजाब खींचते हुए कहा, “यह क्या है?” उसी समय एक अधिकारी ने महिला को वहां से जल्दी हटा दिया। साथ में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी नीतीश कुमार के साथ खड़े थे। इस घटना पर राजनीतिक बयानों की झड़ी लग गई है। विपक्ष ने नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
‘कहीं और छुआ होता तो क्या होता’ – संजय निषाद
नीतीश कुमार की इस हरकत पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अगर उन्होंने हिजाब को छुआ है तो इतना हो गया, अगर कहीं और छूते तो क्या होता।” संजय निषाद के बयान ने सियासी बवाल मचा दिया है। उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया है। संजय निशाद के बयान के बाद मुस्लिम वर्ग में नाराजगी बढ़ गई है।
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, “नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, अगर कहीं और छू देते तो क्या होता?”
लोग बोले- ‘संजय निषाद माफ़ी मांगो’
संजय निषाद के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें घेर लिया और माफ़ी मांगने को कहा। एक यूजर ने लिखा, “मंत्री जी शर्म कीजिए और देश की बहनों में फर्क करना बंद कीजिए। क्या मुसलमान महिलाओं का सम्मान नहीं है? क्या मुसलमान बहनें इस देश की इज्जत नहीं हैं? संजय निषाद जी, माफी मांगिए।”
सीएम नीतीश कुमार व संजय निषाद के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार के हिज़ाब खिसकाने के मामले में समाजवादी पार्टी की नेता और प्रवक्ता सुमैया राणा ने नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ लखनऊ में कैसरबाग कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि सुमैया राणा मुनव्वर राणा की बेटी हैं। सुमैया राना ने कैसरबाग पुलिस को दोनों के खिलाफ शिकायत दी है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
