Bihar Election 2025: 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का कैंपेन अब ज़ोर पकड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर ज़िले में अपने चुनाव कैंपेन की औपचारिक शुरुआत करेंगे। उनकी पहली पब्लिक मीटिंग दोपहर 12 बजे मीनापुर हाई स्कूल ग्राउंड में होगी, जबकि दूसरी मीटिंग दोपहर 2 बजे कांटी विधानसभा क्षेत्र में शुरू होगी। इन दो मीटिंग के साथ ही जेडीयू का कैंपेन आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा।
मीनापुर में चुनाव कैंपेन क्यों शुरू हो रहा है? Nitish kumar Election Compaign
मीनापुर को पहली रैली के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि यहां आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला है। स्थानीय नेताओं के मुताबिक, मुख्यमंत्री के आने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह है। कटरा, पारू, बोचहां और सकरा के आस-पास के इलाकों से भी समर्थकों के सीएम की रैली में आने की उम्मीद है। मीनापुर में पहली रैली के बाद नीतीश कुमार का काफ़िला कांटी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगा, जहां वे पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में जनता से बातचीत करेंगे। कांटी इंडस्ट्रियल इलाका होने के कारण हमेशा से चुनावी चर्चाओं का केंद्र रहा है।
पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। Nitish kumar Election Compaign
पॉलिटिकल पंडितों का मानना है कि मुजफ्फरपुर से कैंपेन शुरू करना जेडीयू की सोची-समझी स्ट्रैटेजी है। मीनापुर और कांटी दोनों सीटें नॉर्थ बिहार की पॉलिटिक्स में अहम मानी जाती हैं। 21 अक्टूबर को होने वाली इन दो रैलियों से जेडीयू के कैंपेन की फॉर्मल शुरुआत होगी। इसके बाद पार्टी की रैलियां सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया तक जाएंगी। पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह, अशोक चौधरी, विजय चौधरी और संजय झा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
चुनावी माहौल के बीच गयाजी में सनसनीखेज मर्डर
बिहार के गयाजी में एक सनसनीखेज मर्डर हुआ। पासवान कम्युनिटी के सुभाष कुमार की हत्या एक कॉन्ट्रैक्ट किलर ने कर दी। चार कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उनके सीने में पांच गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के बाद हत्यारे आसानी से फरार हो गए और अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि सुभाष के पिता का पिछले पांच साल से उसी मोहल्ले के एक लड़के से झगड़ा चल रहा था। इस हत्या के बाद गया में चुनावी माहौल गरमा गया है।
