Nitin Gadkari on Shivaji Statue : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने का मामला राजनीति का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। एमवीए लगातार भाजपा और एकनाथ शिंदे की सरकार पर हमलावर है। राज्य में विपक्ष ने शिवाजी की मूर्ति टूटने के विरोध में सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला था। अब इस मामले में भाजपा के केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार को नसीहत दी है। नितिन गडकरी ने कहा कि अगर मूर्ति बनाने में हम गलती नहीं करते तो शिवाजी महाराज की मूर्ति नहीं टूटती।
शिवाजी की मूर्ति बनाने में हुई गलती (Nitin Gadkari on Shivaji Statue)
भाजपा मंत्री नीतिन गडकरी ने फिक्की के एक कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने के मामले में बात की। उन्होंने इस मामले में खुद की ही सरकार को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि सिंधुदुर्ग में शिवाजी की मूर्ति नहीं टूटती अगर उसे उसे बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया होता। उन्होंने कहा कि अगर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति स्टेनलेस स्टील से नहीं बनाई गई थी। मूर्ति बनाने के लिए जंगरोधी लोहे का इस्तेमाल करने के का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। लेकिन उसे केवल लोहे से ही निर्मित किया, इस कारण मूर्ति टूटकर गिर गई।
अब स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल हो (Nitin Gadkari on Shivaji Statue)
इस दौरान नितिन गडकरी (Nitin Gadkari on Shivaji Statue) ने तटीय क्षेत्रों में जंगरोधी उत्पादों के इस्तेमाल की आवश्यकता पर भी सबका ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि पुल व मूर्ति निर्मित करने में स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया जाए। उन्होंने आगे कहा, “पिछले तीन सालों से मैं इसी बात पर जोर दे रहा हूं कि जो भी पुल समुद्र के निकट हों वो स्टेनलेस स्टील से ही बनें। मुझे लगता है कि समुद्र से 30 किलोमीटर के अंदर की सभी सड़कों में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।”
जंगरोधी लोहे के नाम पर गडकरी से ठगी
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari on Shivaji Statue) ने एक वाक्या साझा करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें जंगरोधी लोहे के नाम पर झांसा दिया था। उन्होंने बताया कि जब वह राज्यमंत्री थे तो मुंबई में 55 फ्लाईओवर के निर्माण हो रहा था। उस समय एक व्यक्ति ने उन्हें लोहे की रॉड पर पाउडर की कोटिंग लगाकर उसे जंगरोधी बताते हुए बेचा था। वह भी उस व्यक्ति के झांसे में आ गए थे। उन्होंने बताया कि वह सब फ्रॉड था। वे जंगरोधी लोहे की रॉड नहीं थी।
लापता है मूर्तिकार जयदीप आप्टे
गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी की मूर्ति (Nitin Gadkari on Shivaji Statue) का निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मूर्तिकार जयदीप आप्टे को मिला था। शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने के बाद जयदीप आप्टे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही मूर्तिकार जयदीप आप्टे लापता है। मूर्तिकार जयदीप आप्टे के लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जयदीप आप्टे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे का दोस्त है। उनके बेटे की शिफारिश पर ही जयदीप को यह कॉन्ट्रैकट दिया गया था।
Also Read : Kolkata Doctor Case : अपराजिता बिल भी नहीं आया काम, ममता सरकार के खिलाफ डॉक्टर की माँ ने लिखा PM को पत्र