Nitin Gadkari ने लॉन्च की 100% Ethanol से चलने वाली Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross दुनिया की पहली Electrified Flexed Flue Car है, यह 100% Ethanol से चलने वाली लग्जरी कार है

Toyota Innova Hycross: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार 29 जून को भारत की पहली 100% इथेनॉल से चलने वाली कार से पर्दा हटा दिया। Nitin Gadkari ने दुनिया की पहली Electrified Flexed Fuel Car, Toyota Innova Hycross को लॉन्च किया। इस कार को BS-6 स्टेज 2 नॉर्म्स के तहत डेवलप किया गया है.

Toyota Innova Hycross

Toyota की बनाई Innova Hycross, हाइब्रिड सिस्टम के लिए फ्लेक्स फ्यूल से 40% इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करती है. नितीश गडकरी ने बताया कि देश में इथेनॉल की कीमत 60 रुपए लीटर है और पेट्रोल 120 रुपए लीटर, 100% इथेनॉल से चलने वाली इनोवा हाईक्रोस एक लीटर इथेनॉल में 15-20 Kmpl का माइलेज देती है. यह पेट्रोल की तुलना में काफी किफायती है.

गडकरी ने बताया कि ऑयल इम्पोर्ट पर सालाना 16 लाख करोड़ रुपए खर्च होता है. फ्लेक्स फ्यूल, पेट्रोलियम के इम्पोर्ट पर होने वाले खर्च को बचा सकता है. अगर हमें आत्मनिर्भर बनना है तो ऑयल इम्पोर्ट को ज़ीरो तक लेकर जाना होगा। ऑयल इम्पोर्ट में होने वाला खर्च हमारी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है.

इथेनॉल क्या है

इथेनॉल एक प्रकार का अल्कोहल है जिसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है. इथेनॉल को स्टार्च और शुगर के फ़र्मन्टेशन से बनाया जाता है. इसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में ईको-फ्रेंडली फ्यूल की तरफ इस्तेमाल किया जाता है. इथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने का रस, मक्का, सड़े आलू, कसवा और सड़ी सब्जियों के इस्तेमाल से होता है.

इथेनॉल के तीन प्रकार होते हैं

  • 1G एथेनॉल : फर्स्ट जनरेशन एथेनॉल गन्ने के रस, मीठे चुकंदर, सड़े आलू, मीठा ज्वार और मक्का से बनाया जाता है।
  • 2G एथेनॉल : सेकंड जनरेशन एथेनॉल सेल्युलोज और लिग्नोसेल्यूलोसिक मटेरियल जैसे – चावल की भूसी, गेहूं की भूसी, कॉर्नकॉब (भुट्टा), बांस और वुडी बायोमास से बनाया जाता है।
  • 3G बायोफ्यूल : थर्ड जनरेशन बायोफ्यूल को एलगी से बनाया जाएगा। अभी इस पर काम चल रहा है।

इथेनॉल कम खर्चीला होता है लेकिन इसकी ताकत पेट्रोल जितनी ही होती है. इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां 35% कम कार्बन मोनोऑक्साइड रिलीज करती हैं. एथेनॉल में मौजूद 35% ऑक्सीजन के चलते ये फ्यूल नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन को भी कम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *