Nitin Gadkari Hydrogen Powered Car Price: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संसद सत्र में एक नई प्रकार की कार (Nitin Gadkari New Car) से पहुंचे। हर कोई ये देखता ही रह गया कि आखिर गडकरी साहब ये कैसी गाड़ी लेकर आए हैं जो न तो पेट्रोल से चलती है न डीजल से, न इलेक्ट्रिक है न CNG.
दरअसल नितिन गडकरी की जो नई गाड़ी है वो हाइड्रोजन (Hydrogen Car) कार है. यानी इसमें पेट्रोल-डीजल की जगह हइड्रोजन डाला जाता है. हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां लगभग 0 कार्बन उत्सृजन करती हैं, इनमे EV की तरह बैटरी नहीं होती इसी लिए इन्हे पर्यावरण के लिए EV से ज्यादा बेहतर और पावरफुल माना जाता है.
नितिन गडकरी की हाइड्रोजन कार मॉडल
Nitin Gadkari जिस Hydrogen Powered Car से संसद आए उसे जापान की कार निर्माता कंपनी Toyota ने बनाया है, इस गाड़ी का नाम Toyota Mirai. कुछ सालों पहले नितिन गडकरी क हाथों ही Toyota Mirai से पर्दा हटाया था और इसकी खूब तारीफ की थी. आइये आपको Toyota Mirai के बारे में सब कुछ बताते हैं
Toyota Mirai Specifications In Hindi
Toyota Mirai एक Hydrogen Powered Car है. जिसे हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) कहा जाता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी है जो 182 हॉर्सपावर का है और 300 एनएम (221 lb-ft) टॉर्क जनरेट करता है. इसमें एक बार में 5.6 KG लिक्विड हाइड्रोजन डाला जा सकता है.
Toyota Mirai Dimensions
लंबाई: 4,975 मिमी (195.8 इंच)
चौड़ाई: 1,885 मिमी (74.2 इंच)
ऊँचाई: 1,470 मिमी (57.9 इंच)
व्हीलबेस: 2,920 मिमी (115 इंच)
वजन: लगभग 1,975 किग्रा (4,354 lbs)
Toyota Mirai Range
यह गाड़ी फुल टैंक हाइड्रोजन भरवाने के बाद 574 KM से लेकर 647 KM की रेंज देती है।
Toyota Mirai Top Speed
इस कार की टॉप स्पीड 175KMPH है, यह कार 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में 9 सेकेंड्स लेती है. इसमें फ्रंट में मल्टी-लिंक, रियर में टॉर्शन बीम मिलता है।
Toyota Mirai Features
यह कार 5 लोगों के बैठने के लिए हैं, इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, JBL 14-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto मिलता है. Toyota Mirai Safety Features की बात करें तो गाड़ी में Toyota Safety Sense 3.0 अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि हैं, इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, चार USB-C पोर्ट, डिजिटल रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Toyota Mirai Price
इस गाड़ी की कीमत $50,190 यानी 42 लाख रुपए से शुरू होती है, यह Toyota Mirai XLE की कीमत है, जबकि Toyota Mirai Limited की कीमत 56 लाख रुपए है. ये कीमत अमेरिकी बाजार की हैं.
Toyota Mirai Price In India
यह गाड़ी सिर्फ अमेरिकी और जापानी बाजारों में बिकती है क्योंकी वहां हाइड्रोजन स्टेशन हैं. लेकिन कंपनी इस कार को भारत में बनाने की योजना बना रही है. इसी लिए 2022 में इस कार को नितिन गडकरी ने अनवील किया था. इस कार को जापान से भारत इम्पोर्ट किया गया था जो एक Toyota का पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है.