दमोह। एमपी के दमोह जिले में दिल्ली की निर्भया जैसी घटना होने से बच गई और अपने जान की परवाह किए बिना दो स्कूली छात्राए चलती बस से नीचे कूद गई। सड़क पर पड़ी घायल छात्राओं को छोड़कर बस चालक उसमें बैठे 3 अन्य मौके से फरार हो गए। यह घटना दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार के सुबह की है। घायल छात्राओं को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा पुलिस अधिकारी छात्राओं का बयान दर्ज करके कार्रवाई कर रहें है।
परीक्षा देने जा रही थी छात्राएं
जानकारी के तहत 9वी कक्षा की छात्राएं अपने गांव से टोरी के सरकारी स्कूल में परीक्षा देने के लिए जा रही थी। छात्राओं ने बताया कि जिस बस से रोजना स्कूल जाती थी वह बस नही आने पर वे दूसरी बस में बैठ गई थी।
बस का गेट बंद कर करने लगे अश्लील बातें
घायल छात्राओं ने पुलिस को बताया कि बस में चालक के अलावा 3 अन्य लोग बैठे थे। वे बस का गेट बंद कर लिए और उनकी तरफ न सिर्फ गलत नजरों से देख रहे थें बल्कि अश्लील बातें करने लगें। बस के लोगों की नीयत को समझते हुए बस रोकने के लिए वे कहने लगी, लेकिन वे बस को नही रोक रहे थें। जिस पर वे दोनों चलती बस से कूद गई।
पुलिस ने बस जब्त कर 3 लोगो को किया गिरफ्तार
छात्राओं के साथ घटी घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई। पुलिस ने बस को जब्त करके तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
ज्ञात हो कि विगत वर्षों पूर्व दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था। जिसमें लेडी डॉक्टर के साथ बस के अंदर कू्ररता की सभी हदें पार कर दी गई थी। दमोह में छात्राओं ने अपने जान की परवाह किए बिना बस से कूद गई अन्यथा दिल्ली की निर्भया जैसी घटना की पुर्नवृत्ति हो सकती थी।
एमपी में निर्भया जैसी घटना होने से बची, चलती बस से कूद गई दो छात्राएं घायल
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2025/02/chchi.png)