Nirbhaya Gang Rape: 12 साल बाद भी निर्भया की मां के मन में है ये दर्द

Nirbhaya Gang Rape: 16 दिसंबर 2012 की रात को हुई जघन्य घटना के बाद  8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद 2020 में आरोपियों को फांसी दी गई. अब निर्भया की मां ने अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि 12 साल हो गए हैं, लेकिन हालात अब भी वैसे ही हैं जैसे तब थे.

यह भी पढ़े : INDO Pak War: जब भारत ने बदल दिया दुनिया का नक्शा

Delhi Gang Rape : 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली की सड़क पर चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक बलात्कार (2012 Delhi Gang Rape) किया गया . अब निर्भया की माँ ने अपना दर्द बयां किया है और बताया कि 12 साल हो गए है लेकिन अब भी हालात वैसे ही है जैसे तब थे. बता दें कि गैंगरेप के के 17 दिनों बाद निर्भया जिंदगी की जंग के बाद हार गई और 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में ही मौत हो गई. निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने में 8 साल का लंबा समय लगा था और साल 2020 में उन्हें फांसी दी गई.

12 वर्ष बाद भी निर्भया की मां के मन में है ये दर्द

निर्भया की मां आशा देवी ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाया है और कहा है कि हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष अभी भी जारी है, लेकिन स्थिति नहीं बदली है. उन्होंन कहा, ‘आज 12 साल हो गए हैं… हालात वैसे ही हैं जैसे तब थे. मैं बहुत दुख के साथ कहना चाहती हूं कि हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष अभी भी जारी है, हालांकि, स्थिति नहीं बदली है. हालात अब बदतर हो गए हैं.’

हमारे समाज और वयवस्था में सुधार की जरूरत

निर्भया की मां ने कहा, ‘न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. समाज कहां जा रहा है, हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं. ‘निर्भया’ को 12 साल हो गए हैं. उसे न्याय मिला, दोषियों को सजा मिली, लेकिन इतनी सारी घटनाएं हुईं और मुझे नहीं लगता कि दूसरी लड़कियों को न्याय मिला है. हमारे समाज और व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.’

16 दिसंबर 2012 की वो काली रात

वर्ष 2012 की वो 16 दिसंबर की मनहूस काली रात की चीखें आज भी सबकों याद है . दरअसल एक छात्रा के साथ उसके एक मित्र की मौजूदगी में चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया गया और उन दोनों को ठिठुरती सर्द रात में बस से बाहर फेंक दिया गया. बाद में इलाज के लिए सिंगापुर ले जाई गई पीड़िता ने वहीं दम तोड़ दिया था. इस मामले की 23 वर्षीय पीड़िता को ‘‘निर्भया’’ नाम दिया गया और देश में उसके लिए न्याय की मांग ने आंदोलन का रूप ले लिया.

8 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई , फिर मिली सजा

इस पूरे मामले में मुकेश सिंह , पवन गुप्ता , विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह सहित छह व्यक्ति आरोपी बनाये गए . इनमें से एक नाबालिग था . आपको बता दे कि इस पूरे मामले में एक आरोपी राम सिंह ने सुनवाई शुरू होने के बाद तिहाड़ जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. नाबालिग को सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया और उसे सुधार गृह भेज दिया गया. तीन साल तक सुधार गृह में रहने के बाद उसे 2015 में रिहा कर दिया गया. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार 20 मार्च 2020 को इस मामले के चार दोषियों को फांसी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *