Site icon SHABD SANCHI

केरल में निपाह का प्रकोप! जाने क्या है ये जानलेवा वायरस?

nipah virus kerala

nipah virus kerala

केरल में निपाह वायरस का पांचवा मामला सामने आया है, जिसमे मलप्पुरम निवासी 14 साल बालक की संक्रमण के चलते मौत हो गयी। दरअसल बालक निपाह वायरस से संक्रमित था जिसका इलाज चल रहा था, रविवार सुबह 10 बजे उसे दिल का दौरा पड़ा उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। केरल के उस क्षेत्र में वायरस से रेड अलर्ट जारी किया गया है। इससे बचने के लिए स्वास्थ अधिकारी सलाह दे रहे हैं।

निपाह वायरस की इस साल की ये पहली घटना है पर इससे पहले 2019, 2021 और 2023 में भी इसके मामले सामने आये थे, जिसके बाद अब ये घटना हुई है जिसे लेकर सभी चिंता में हैं। कोरोना के बाद अब इस जानलेवा वायरस का मामला सामने आया है जो बहुत ही खातरनाक है। जिसको लेकर केरल की स्वास्थ मंत्री वीणा जार्ज ने तत्काल बैठक भी ली।

क्या है निपाह वायरस?

यह 1 जूनोटिक वायरस है यानि की जानवरो से इंसान के शरीर में संचारित होता है। यह मुख्यतः चमगादड़ और सूअर से फैलता है, इनके अलावा ये कुत्ता, बिल्ली, घोड़ो और बकरियों से भी फ़ैल सकता है। यह एक जानलेवा बीमारी है जिसमे अमेरिका की रिसर्च के मुताबिक 40% से 70% लोगो की जान चली जाती है।

निपाह वायरस के लक्षण ;

आमतौर पर संक्रमण होने के लगभग 14 दिनों तक सामान्य लक्षण रहते है जैसे –

वायरस को कुछ दिन में इलाज न मिलने और निदान नहीं होने में ये छोटे लक्षण बड़ा रूप ले सकते हैं जिसमें

निपाह वायरस से बचाव ;

निपाह वायरस से बचने के लिए घरेलु उपाय ;

निपाह वायरस से निपटने के लिए अभी कोई न ही दवा बानी है और ना ही कोई टीका हम वायरस से छुटकारा तो नहीं पा सकते पर रोकथाम के लिए कुछ उपाय कर ही सकते हैं जैसे ;

Exit mobile version