Nikita Dutta Jewel Thief: जब से ज्वेल थीफ़ फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है ,तबसे सोशल मीडिया में निकिता दत्ता (nikita dutta) लाइमलाइट में बनी हुई हैं। लोग उनके ग्लैमरस और एक्शन अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स की बहुत बड़ी फ़िल्म ज्वेल थीफ़ रिलीज(jewel thief release) होने जा रही है और फ़िल्म में सैफ अली खान(saif ali khan) और जयदीप अहलावत के साथ निकिता दत्ता भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
निकिता दत्ता दिल्ली की रहने वाली हैं उनके पिता नौसेना अधिकारी रह चुके हैं। निकिता ने मिस इंडिया के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी जिसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया और कुछ सीरियलों में काम किया। उसके बाद निकिता ने शाहिद कपूर स्टारर फ़िल्म कबीर सिंह में भी काम किया। निकिता को सबसे बड़ी पहचान मिली उनकी फिल्म बिग बुल से। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और सोहम शाह ने काम किया था।बिग बुल(big bull) ओटीटी पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई जिसका फायदा निकिता को हुआ और उन्हें कई सारे ऑफर आने लगे।
कैसे मिला बिग ब्रेक
बिग बुल के बाद निकिता को फिल्म तो मिल रही थीं लेकिन उन्हें बिग बुल से बड़े ब्रेक की जरूरत थी और तब उनकी झोली के आ गिरी ज्वेल थीफ़। ज्वेल थीफ़ को नेटफ्लिक्स ने ही प्रोड्यूस किया है जिससे इस फिल्म को निकिता के करियर का बिग ब्रेक कहा जा सकता है।
और पढ़ें: Marvel Fantastic Four: मार्वल की पहली सुपरहीरो टीम पर बनी फिल्म आ रही है पर्दे पर
सैफ के साथ शानदार केमेस्ट्री फ़िल्म की शूटिंग को बताया भावनात्मक अनुभव
निकिता ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म उनके दिल के एक स्पेशल प्लेस रखती है। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म का शूट करना बहुत ही भावनात्मक और मज़ेदार रहा। सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ काम करके बहुत मज़ा आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला।
महिला पात्र की सशक्त भूमिका
निकिता ने बताया इस फ़िल्म में वो फराह नाम की भूमिका निभा रही हैं जो फ़िल्म में। बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है,ये अन्य बॉलीवुड फिल्मों से काफी अलग है। लोगों का कहना है कि ये फ़िल्म निकिता के कैरियर का। टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है और उन्हें बॉलीवुड की ए लिस्ट में लाकर खड़ी कर सकती हैं।
ज्वेल थीफ़ की कहानी (jewel thief story)
ज्वेल थीफ़ में सैफ अली खान एक बहुत बड़े चोर बने हैं जिसे चोरी करने में महारत हासिल है पुलिस उसके पीछे पड़ी है लेकिन आजतक उसे पकड़ नहीं पाई है और फिर एंट्री होती है जयदीप और निकिता के किरदारों की और उसके बाद चूहे बिल्ली काखेल शुरू होता है जिसे देखने के लिए आपको फ़िल्म रिलीज होने का इंतेज़ार करना होगा।फिल्म 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। अब देखते हैं फ़िल्म में निकिता का ये रोल जनता को कैसा लगता है?