Site icon SHABD SANCHI

कुम्भ मेले के श्रद्धालुओं के लिए चाकघाट में बनाया गया रैन बसेरा, जानिए क्या-क्या हैं व्यवस्थाएं

Night shelter built in Chakghat for Kumbh Mela devotees

Night shelter built in Chakghat for Kumbh Mela devotees

Night shelter built in Chakghat for Kumbh Mela devotees: रीवा जिले के चाकघाट में महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी-एमपी बॉर्डर स्थित नगर परिषद चाकघाट द्वारा अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। इस रैन बसेरा का निर्माण चाकघाट बॉर्डर पर हाईवे स्थित सड़क किनारे किया गया है। जहां प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आवागमन करने वाले श्रद्धालु ठहर सकते हैं।

बता दें कि यहां श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पेय जल, शौचालय व वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। सीएमओ संजय सिंह के मुताबिक करीब 150 लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से श्रद्धालु कुंभ के मेले में शामिल होने पहुंच रहे हैं जिनकी थकान दूर करने और आराम की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की गई है।

Exit mobile version