IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलएसजी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। एलएसजी के सामने जब सिर्फ 191 रनों का लक्ष्य था, तो बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही अटैक कर दिया। भले ही मोहम्मद शमी ने जल्द ही एडेन मार्करम को आउट कर दिया, लेकिन मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने हैदराबाद को राहत की सांस नहीं लेने दी। इस बीच निकोलस पूरन ने अपनी आंखों के सामने ही ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
20 गेंदों के अंदर अर्धशतक लगाने में निकोलस पूरन अव्वल
निकोलस पूरन ने आज के मैच में एलएसजी के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अब वह ट्रैविस हेड से आगे निकल गए हैं। दरअसल, आईपीएल के इतिहास में ट्रैविस हेड 20 गेंदों के अंदर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हुआ करते थे, उन्होंने यह कारनामा तीन बार किया था।
लेकिन अब निकोलस पूरन ने चार बार 20 गेंदों के अंदर अर्धशतक पूरा किया है। यह सब तब हुआ जब ट्रैविस हेड मैदान पर मौजूद थे और विरोधी टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से फील्डिंग कर रहे थे। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी आईपीएल में तीन बार 20 गेंदों के अंदर अर्धशतक लगाया है।
निकोलस पूरन ने छह छक्के लगाए। IPL 2025
निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने पहले 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले 26 गेंदों में 70 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और छह गगनचुंबी छक्के निकले। जब वे आउट हुए तो टीम का स्कोर 120 रन था, यानी वे अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाकर आउट हुए। उन्हें SRH के कप्तान पैट कमिंस ने LBW आउट किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। IPL 2025
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। टीम की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा। सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाए और उन्होंने 28 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने तीन छक्के और 5 चौके लगाए। टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया है, लेकिन आज के मैच में उसकी सबसे बड़ी ताकत यानी बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। टीम को अब आने वाले मैचों में अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। जरूरी नहीं है कि बल्लेबाजी से ही मैच में जीत मिले।
Read Also : IPL 2025 : शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में धुरंधरों को छोड़ा पीछे , पर्पल कैप किया अपने नाम