Site icon SHABD SANCHI

NIA का खालिस्तानी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक्शन! पंजाब-हरियाणा समेत 6 राज्यों के 51 अड्डों में छापेमारी

NIA-RAID-51-Locations-of-khalistani-and-gangster-network

NIA-RAID-51-Locations-of-khalistani-and-gangster-network

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश के अंदर ऑपरेट हो रहे खालिस्तानी और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे भारत सहित विदेशों में बैठे गद्दार और गैंगस्टर्स को बहुत नुकसान हुआ है.

NIA Raid Against Khalistani Network: देश के अंदर और विदेशों से ऑपरेट हो रहे खालिस्तानी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है. NIA ने पंजाब-हरियाणा-राजस्थान समेत 6 राज्यों के 51 ठिकानों में एक साथ छापेमारी की है. NIA ने बुधवार की सुबह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 51 ठिकानों पर रेड मारी है. लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, अर्श डल्ला जैसे गैंगस्टर्स नेटवर्क और उनके सहयोगियों के जुड़े ठिकाने NIA के टारगेट में हैं.

NIA ने पंजाब के फिरोजपुर से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीबी जोरा सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके मोबाइल में अर्श डल्ला के साथ चैटिंग के सबूत मिले हैं. वहीं राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जिससे टीम पूछताछ कर रही है.

इन जगहों में पहुंची NIA

बीते एक सप्ताह में NIA ने खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इससे पहले 21 सितंबर को पंजाब और हरियाणा में गोल्डी बराड़ से जुड़े एक हजार से ज्यादा ठिकानों में NIA ने रेड मारी थी. गोल्डी बराड़ देश टॉप मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स में से एक है.

Exit mobile version