Site icon SHABD SANCHI

Newsclick के पत्रकार अभिसार शर्मा और उर्मिलेश गिरफ्तार! जानें पूरा मामला

NewsClick Raid

NewsClick Raid

Why Abhisar Sharma Got Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने Newsclick वेबसाइट में काम करने वाले पत्रकारों के 30 ठिकानों में छापेमारी के बाद, नामी पत्रकार अभिसार शर्मा (Abhisar Sharma) उर्मिलेश और परंजॉय गुहा को गिरफ्तार कर लिया है.

Newsclick Case Explained: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज़ वेबसाइट Newsclick के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. न्यूज़क्लिक के लिए काम करने वाले पत्रकारों की 30 लोकेशन में छापेमारी के बाद नामी पत्रकार अभिसार शर्मा समेत उर्मिलेश और परंजॉय को हिरास्त में ले लिया गया है. इधर पुलिस की दूसरी टीम में मुंबई में तीस्ता सीतलवाड़ को भी हिरासत में ले सकती है.

दिल्ली पुलिस ने NewsClick के पत्रकारों की गिरफ़्तारी UAPA के तहत की है. New York Times में 5 अगस्त को अमेरिकी कारोबारी नेविल रॉय सिंघम (Neville Roy Singham) के बारे में छपी एक रिपोर्ट के बाद केंद्र हरकत में आई. NYT की रिपोर्ट अनुसार रॉय सिंघम चीन सरकार के लिए काम करते हैं और दुनियाभर के उन मीडिया चैनलों और पत्रकारों की फंडिंग करते हैं जो चीनी प्रोपेगैंडा को फैलाने का काम करते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि रॉय सिंघम ग्रुप ने NewsClick को भी फाइनेंस करता है.

Newsclick Raid Case

17 अगस्त को NewsClick के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह जैसे जर्नलिस्ट्स के खिलाफ IPC 153 (A) (धर्म, जाति के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के साथ UAPA की धारा (13, 16, 17, 18 और 22) लगाई गई है.

UAPA धारा 16 यानी आतंकी मामलों में जुड़े रहना, धारा 17 मतलब आतंकी गतिविधियों के लिए फंड जुटाना, धारा 18 यानी देश के खिलाफ षड़यत्र रचना और धारा 22 का मतलब कंपनियों द्वारा किए गए अपराध जो देश/समाज के खिलाफ हैं.

मोटा-मोटा बताएं तो Newsclick में काम करने वाले पत्रकारों जैसे- प्रबीर पुरकायस्थ, संजय राजौरा, उर्मिलेश, भाषा सिंह, परंजॉय गुहा ठाकुरता, ऑनिंदो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और सोहेल हाशमी पर चीन से पैसा लेकर भारत विरोधी प्रोपेगैंडा चलाने के आरोप हैं. इनपर इल्जाम लगा है कि NewsClick चीन से फंडेड है और उसके इशारे पर काम करता है.

Newsclick Raid और NYT की रिपोर्ट में क्या लिखा है? जानने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version